मुख्यमंत्री के संकल्प को साकार करेगा पशुपालन विभाग, घर-घर जाकर होगा पशुओं का टीकाकरण

0

थांदला। प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के स्वप्न को साकार करने की दिशा में, पशुपालन विभाग का प्रमुख लक्ष्य राज्य में दुग्ध उत्पादन को दोगुना करना है।

यह जानकारी पशुपालन एवं डेयरी विभाग के उप संचालक डॉ. अमर सिंह दिवाकर ने थांदला स्थित पशु चिकित्सालय में आयोजित एक प्रशिक्षण कार्यक्रम के दौरान साझा की। इस अवसर पर डॉ. भयडिया एवं डॉ. महेश खराड़ी भी उपस्थित रहे। कार्यक्रम में विभिन्न संस्थाओं के प्रभारियों तथा प्रत्येक पंचायत स्तर पर कार्यरत मैत्री कार्यकर्ताओं को प्रशिक्षण प्रदान किया गया। डॉ. दिवाकर ने क्षीरधारा ग्राम योजना की विस्तृत जानकारी देते हुए बताया कि इस योजना के तहत उन्नत नस्ल के कृत्रिम गर्भाधान, शत-प्रतिशत टीकाकरण एवं समस्त पशु चिकित्सा सेवाएं पूर्ण रूप से उपलब्ध कराई जाएंगी। इस हेतु एक कार्ययोजना तैयार की गई है तथा आगामी तीन वर्षों में सभी ग्रामों को ‘क्षीरधारा ग्राम’ का दर्जा दिलाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है।

साथ ही, उन्होंने टीकाकरण अभियान को सजगतापूर्वक संपन्न करने पर बल दिया। इसी क्रम में थांदला ब्लॉक में 1 जनवरी से 15 फरवरी तक एक विशेष टीकाकरण अभियान चलाया जाएगा, जिसके अंतर्गत घर-घर जाकर पशुओं का टीकाकरण किया जाएगा। वहीं, डॉ. अमित दोहरे ने प्रशिक्षणार्थियों को पशुओं की ऑनलाइन टैगिंग की प्रक्रिया से अवगत कराया।

Leave A Reply

Your email address will not be published.