आलीराजपुर और मध्य प्रदेश के लिए गर्व वेदिका महेश पटेल रावत का राइफल शूटिंग में इंडिया टीम ट्रायल चयन
आलीराजपुर। आदिवासी विकास परिषद के प्रदेश उपाध्यक्ष महेश पटेल और जोबट विधायक सेना महेश पटेल ने साझा किया कि उनकी बेटी वेदिका महेश पटेल रावत का 10 मीटर एवं 50 मीटर राइफल शूटिंग में इंडिया टीम ट्रायल्स (जूनियर एवं यूथ वर्ग) के लिए चयन हुआ है।
वेदिका ने अपनी कड़ी मेहनत और अनुशासन के बल पर यह उपलब्धि हासिल की है। उन्होंने मध्य प्रदेश स्टेट शूटिंग अकादमी, भोपाल में आयोजित 68वीं नेशनल शूटिंग चैंपियनशिप में शानदार प्रदर्शन करते हुए जिले और प्रदेश का नाम रौशन किया। इसके साथ ही, उन्होंने अपने प्रशिक्षण की नींव ऐश्वर्या अकादमी से प्राप्त कोचिंग और मार्गदर्शन को भी याद किया, जहाँ से उन्हें शूटिंग की बारीकियाँ और तकनीकी कौशल सीखने का अवसर मिला।
