जितेंद्र वर्मा, जोबट
आलीराजपुर जिले केसिविल अस्पताल जोबट में राज्य स्तरीय क्वालिटी टीम द्वारा व्यापक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण का उद्देश्य अस्पताल में दी जा रही स्वास्थ्य सेवाओं की गुणवत्ता, स्वच्छता व्यवस्था तथा कायाकल्प मापदंडों के अनुरूप सेवा प्रदायगी का मूल्यांकन करना रहा।
राज्य स्तरीय क्वालिटी टीम के सदस्य डॉ. नरेश अलावे ने अस्पताल की सभी प्रमुख इकाइयों का क्रमवार निरीक्षण किया। इस दौरान पैथोलॉजी लैब, मेटरनिटी वार्ड, नवजात एवं प्रसूता देखभाल इकाई, एनआरसी (न्यूट्रिशन रिहैबिलिटेशन सेंटर) सहित अन्य विभागों में मरीजों को दी जा रही सुविधाओं, दवाओं की उपलब्धता, रिकॉर्ड संधारण एवं स्वच्छता व्यवस्था का बारीकी से अवलोकन किया गया।
