नवनियुक्त खंड शिक्षा अधिकारी का आजाद शिक्षक संगठन ने किया स्वागत

0

खरडू बड़ी। रामा विकासखंड में नवनियुक्त खंड शिक्षा अधिकारी जय नारायण बैरागी का आजाद अध्यापक शिक्षकसंगठन की ब्लॉक इकाई रामा द्वारा पदभार ग्रहण करने पर पुष्प माला पहनाकर स्वागत किया एवं अध्यापकों की समस्याओं के बारे में संगठन द्वारा अवगत करवाया गया।

खंड शिक्षा अधिकारी द्वारा वेतन भुगतान होने के तुरंत बाद पिछले सभी बकाया एरियर भुगतान की बात कही। आजाद अध्यापक शिक्षक संगठन के इस कार्यक्रम में ब्लॉक अध्यक्ष सूर्य प्रकाश डावर, ब्लॉक उपाध्यक्ष रतन सिंह रावत, भूपेश व्यास जिला उपाध्यक्ष शंकर सिंह राठौर, जयशंकर गौतम, किशन पचाया, लाल सिंह चौहान जोगेंद्र बामनिया, दिलीप गौर, कमलेश मोहनिया, संजयश्रीवास्तव, कमलशाकले, आशीष शर्मा, केसिंग भूरिया राम सिंह परमार, कालिया वास्केल अमन सिंग डामोर आदि आजाद अध्यापक शिक्षक संगठन के अन्य शिक्षक उपस्थित थे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.