राणापुर नगर में राम कथा को लेकर उत्साह, कथा वाचक स्वामी श्री सत्यप्रकाशजी महाराज सारंगपुर वाले का भव्य नगर प्रवेश

0

कुंवर हर्षवर्धन सिंह, राणापुर

राणापुर। नगर राणापुर में आगामी 29 दिसंबर से 4 जनवरी तक आयोजित होने जा रही श्रीराम कथा को लेकर पूरे नगर में भक्तिमय वातावरण व्याप्त है। इसी क्रम में श्रीराम कथा के सुप्रसिद्ध कथा वाचक स्वामी श्री सत्यप्रकाश जी महाराज सारंगपुर वालेका आज राणापुर नगर में भव्य एवं श्रद्धापूर्ण स्वागत के साथ आगमन हुआ।

स्वामी जी के नगर प्रवेश अवसर पर राम कथा आयोजन समिति एवं नगरवासियों द्वारा मार्ग में जगह-जगह पुष्पवर्षा कर भव्य स्वागत किया गया। इस दौरान श्रद्धालुओं ने “जय श्रीराम” के जयघोष लगाए, जिससे संपूर्ण नगर भक्तिरस में सराबोर हो उठा। नगर प्रवेश पश्चात स्वामी श्री सत्यप्रकाश जी महाराज संत निवास पहुंचे, जहां राम कथा आयोजन समिति द्वारा पुष्पमालाएं अर्पित कर उनका आत्मीय सम्मान किया गया। इस अवसर पर समिति सदस्य रमेशचंद्र ओंकारजी राठौड़, बिहारीलाल सोनी, नटवरलाल जी हरसोला, हसमुख लाल सोनी, राजेंद्र चिचानी, दिनेश जी बेरागी, आशीष सोनी, महेशचंद्र हरसोला, रुचि हरसोला, रामेश्वर हरसोला, कल्पेश जैन, प्रवेश माली, घनश्याम राठौड़ सहित अनेक गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।

संत निवास में स्वामी जी द्वारा स्वामीनारायण भगवान की आरती संपन्न कराई गई तथा श्रद्धालुओं को हनुमान चालीसा पाठ करने का आशीर्वाद प्रदान किया गया। इसके पश्चात आयोजन समिति के सदस्यों द्वारा स्वामी श्री सत्यप्रकाश जी महाराज को विधिवत श्रीराम कथा का निमंत्रण पत्र भेंट कर नगर राणापुर में कथा वाचन हेतु आमंत्रित किया गया। राम कथा आयोजन समिति ने जानकारी देते हुए बताया कि श्रीराम कथा आयोजन की सभी तैयारियां अंतिम चरण में हैं। यह सात दिवसीय आयोजन न केवल नगर राणापुर, बल्कि आसपास के क्षेत्रों के श्रद्धालुओं के लिए आध्यात्मिक ऊर्जा, धार्मिक चेतना एवं सांस्कृतिक समरसता का महत्वपूर्ण केंद्र सिद्ध होगा।

Leave A Reply

Your email address will not be published.