रितेश गुप्ता, थांदला
नगर के प्रतिष्ठित शिक्षण संस्थान संस्कार पब्लिक स्कूल ने अपने स्थापना के 25 वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर भव्य सिल्वर जुबली समारोह का आयोजन अत्यंत भव्य एवं गरिमामय समारोह के रूप में किया। यह आयोजन न केवल उत्सव था, बल्कि शिक्षा, संस्कार और सतत प्रगति की 25 वर्षीय गौरवगाथा का जीवंत प्रमाण भी बना।

कार्यक्रम की शुरुआत संस्थापक अध्यक्ष एवं प्राचार्य ललित कांकरिया, एकेडमिक डायरेक्टर ममता कांकरिया, डायरेक्टर श्रीयक कांकरिया, बाल विकास समिति के सदस्य सुरेश कांकरिया एवं ज्योति कांकरिया द्वारा दीप प्रज्वलन एवं सरस्वती वंदना से हुई। समारोह को संबोधित करते हुए विद्यालय के प्राचार्य एवं एकेडमिक डायरेक्टर ने कहा कि बीते 25 वर्ष केवल समय की गणना नहीं हैं, बल्कि अनगिनत सपनों को आकार देने, मूल्यों को सींचने और शिक्षा के माध्यम से समाज को सशक्त बनाने की यात्रा है। यह उपलब्धि शिक्षकों, अभिभावकों, विद्यार्थियों और पूर्व छात्रों के सामूहिक विश्वास का परिणाम है। संस्था के डायरेक्टर ने अपने संबोधन में कहा कि यह सिल्वर जुबली समारोह न केवल अतीत की उपलब्धियों का उत्सव था, बल्कि आने वाले वर्षों में शिक्षा के नए कीर्तिमान स्थापित करने का संकल्प भी।

इस अवसर पर विद्यालय के वरिष्ठ एवं सेवानिवृत्त शिक्षकों का सम्मान किया गया। अपने उद्बोधन में उन्होंने भावुक स्वर में कहा कि इस विद्यालय में न केवल पढ़ाया ही नहीं जाता अपितु जीवन जीने के आवश्यक संस्कारों को बखूबी सिखाया जाता है। यहाँ की अनुशासन, समर्पण और संस्कारों की परंपरा आज भी उतनी ही जीवंत है। समारोह की शोभा तब और बढ़ गई जब विद्यालय से शिक्षा प्राप्त कर विभिन्न क्षेत्रों में सफलता प्राप्त कर चुके पूर्व विद्यार्थियों ने अपने अनुभव साझा किए। उन्होंने मंच से कहा कि आज हम जिस मुकाम पर हैं, उसकी नींव इसी विद्यालय में रखी गई। यहाँ मिले मार्गदर्शन और मूल्यों ने हमें जीवन की हर परीक्षा में सफल बनाया। कार्यक्रम के दौरान सांस्कृतिक प्रस्तुतियाँ, स्मृति-चित्रों की प्रदर्शनी तथा 25 वर्षों की उपलब्धियों को दर्शाने वाली झलकियों ने सभी को भावविभोर कर दिया। अंत में विद्यालय प्रबंधन द्वारा पूर्व शिक्षकों एवं पूर्व छात्रों को स्मृति चिन्ह भेंट किए गए। संचालन शिक्षक नितिन श्रीवास्तव एवं आरती व्यास ने किया। आभार प्रदर्शन जितेंद्र कोठारी द्वारा किया गया।
