634 विद्यार्थियों द्वारा होगा रामायण महानाट्य का भव्य मंचन 

0

पेटलावद। एकात्म मानवदर्शन एवं भारतीय सांस्कृतिक मूल्यों के संरक्षण के उद्देश्य से दिनांक 28 दिसंबर 2025 (रविवार) को शाम 5.30 बजे से गुरूकुल एकेडमी विद्यालय परिसर में “रामायण महानाट्य” का भव्य आयोजन किया जा रहा है। इस महानाट्य में विद्यालय के 634 छात्र-छात्राएँ सहभागिता करेंगे, जो मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम के आदर्श जीवन, त्याग, मर्यादा, कर्तव्य और धर्म की दिव्य गाथा को मंच कर सजीव करेंगे।कार्यक्रम का मंचन लगभग 171 फीट लंबे विशाल मंच पर किया जाएगा, जो क्षेत्र में अपनी तरह का एक अनूठा और भव्य सांस्कृतिक आयोजन होगा। रामायण महानाट्य की तैयारियाँ विगत 20 दिनों से निरंतर चल रही हैं, जिसमें विद्यालय के 34 शिक्षक एवं शिक्षिकाएँ पूर्ण समर्पण भाव से विद्यार्थियों को अभ्यास करवा रहे हैं।इस गरिमामयी आयोजन के मुख्य अतिथि रघुवीर सिंह जी सिसोदिया सह प्रान्त कार्यवाह, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ, मालवा प्रांत रहेंगे।वहीं विशेष अतिथि के रूप में सुश्री निर्मला जी भूरिया, कैबिनेट मंत्री, महिला एवं बाल विकास विभाग, मध्यप्रदेश शासन तथा आचार्य डॉ. देवेंद्र जी शास्त्री धारियाखेड़ा, मंदसौर पीठाधीश्वर, हरिहर आश्रम की गरिमामयी उपस्थिति आयोजन की शोभा बढ़ाएगी।

संस्कार व संस्कृति की प्रेरणा 

रामायण महानाट्य के माध्यम से बालकों में संस्कार, संस्कृति, राष्ट्रभक्ति, अनुशासन एवं नैतिक मूल्यों का संचार करना इस आयोजन का प्रमुख उद्देश्य है। आयोजन समिति के अनुसार यह कार्यक्रम केवल नाट्य प्रस्तुति नहीं, बल्कि आने वाली पीढ़ी को भारतीय सनातन संस्कृति से जोड़ने का एक सशक्त प्रयास है।कार्यक्रम में क्षेत्र के  गणमान्य नागरिक, समाजसेवी, अभिभावक एवं धर्मप्रेमीजन बड़ी संख्या में उपस्थित रहेंगे। आयोजन को लेकर पूरे क्षेत्र में उत्साह एवं श्रद्धा का वातावरण बना हुआ है।रामायण महानाट्य की जोर-शोर से तैयारियाँ चल रही हैं और यह आयोजन क्षेत्र के सांस्कृतिक इतिहास में एक स्मरणीय एवं प्रेरणादायी अध्याय जोड़ने वाला सिद्ध होगा।

Leave A Reply

Your email address will not be published.