जितेंद्र वर्मा, जोबट
थाना जोबट अंतर्गत ग्राम कालीखेतर भागडी कलम फलिया जंगल क्षेत्र में हर घर नल जल योजना के अंतर्गत उपयोग में लाई जा रही पाइप लाइन सामग्री की चोरी के गंभीर प्रकरण में जोबट पुलिस द्वारा त्वरित एवं प्रभावी कार्यवाही करते हुए चोरी गई संपूर्ण सामग्री बरामद की गई है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार फरियादी श्रीनीवासुलु पिता शेशायाह चौडम, उम्र 36 वर्ष, जो हर घर नल जल योजना के अंतर्गत मेघा इंजीनियरिंग इन्फ्रास्ट्रक्चर लिमिटेड, हैदराबाद कंपनी में इंजीनियर के पद पर कार्यरत हैं, द्वारा थाना जोबट में सूचना दी गई कि ग्राम कालीखेतर भागडी कलम फलिया जंगल क्षेत्र में योजना के अंतर्गत D.I. पाइप (डायामीटर 250 MM, K9 श्रेणी) कुल 111 नग, प्रत्येक की लंबाई 18 फिट डाले गए थे। फरियादी द्वारा दिनांक 20.12.2025 को स्थल निरीक्षण किए जाने पर सभी पाइप सुरक्षित पाए गए थे, किंतु दिनांक 24.12.2025 को निरीक्षण करने पर उक्त स्थल से सभी 111 नग पाइप अज्ञात व्यक्तियों द्वारा चोरी कर लिए गए।
