सांसद ने पीएम श्री कन्या हाई स्कूल छकतला में वार्षिक उत्सव का शुभारंभ किया

0

ब्रजेश श्रीवास्तव, छकतला 

छकतला की पीएम श्री कन्या हाईस्कूल छकतला में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया वार्षिकोत्सव कार्यक्रम में मुख्य अतिथि सांसद श्रीमती अनीता नागर सिंह चौहान ने मां सरस्वती के पुजन के साथ कार्यक्रम का शुभारंभ किया।

संस्था प्राचार्य एवं शिक्षकों के द्वारा सभी अतिथियों का पुष्पमाला से स्वागत किया किया एवं मां सरस्वती की वंदना संगीतकार श्री जानीया निंगवाल, दशरथ मण्डलोई, राहुल अवास्या एवं उनके साथियों के द्वारा प्रस्तुत की गई। संस्था की ओर से कक्षा नर्सरी के साथ साथ प्राथमिक विभाग, माध्यमिक विभाग एवं उच्च माध्यमिक विभाग की छात्राओं ने आकर्षक सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए। सांसद ने छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि सभी छात्राएं पुरे मन से पढ़ाई करे और अपना और अपने पिता के साथ साथ गांव और स्कूल का नाम रोशन करें सबसे पहले शिक्षा को महत्व देने की बात कहीं साथ संस्था के सभी शिक्षकों को बधाई देते हुए कहा कि आप सभी हमेशा बेहतर परिणाम दे रहे हैं आगे भी ऐसे ही मेहनत करे जिससे सभी छात्राओं को फायदा मिले। साथ ही सांसद ने संस्था को संगीत सामग्री भेंट करने की बात कही। आज के कार्यक्रम में मुख्य अतिथि सांसद अनीता नागरसिंह चौहानजी, भाजपा प्रदेश कार्यकारिणी के सदस्य किशोर शाहजी, भाजपा मण्डल अध्यक्ष गोविन्द अवास्या, सरपंच सुरेश भाई ठकराला, उषानसिंह गरासिया, थाना प्रभारी सिसोदिया, चौकी प्रभारी राहुल चौहान, डाक्टर अश्विन परमार संस्था से प्राचार्य छितुसिंह बामनिया, मोहनसिंह कनेश, विक्रम सिंह डावर , जबरसिंह बारिया, देवेन्द्र डावर,जगदीश ठकराव, सुनिता चौंगढ़ अंसुल वाघेला, विनेश भयड़िया, इतेश भयड़िया, चन्द्रभानुसिंह चौधरी, राहुल अवास्या, इकराम सिंह रावत निधि भयड़िया,बच्चुसिंह भाबर एवं अनिता गरासिया उपस्थित रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.