झाड़कीटोडी में श्रीमद् भागवत कथा के अवसर पर खाटू श्याम जी की भव्य भजन संध्या हुई

0

लोहित झामर, मेघनगर

झाड़कीटोडी ग्राम में श्रीमद् भागवत कथा के अवसर पर गुरुवार रात्रि को खाटू श्यामजी की भव्य भजन संध्या का आयोजन श्रद्धा और भक्ति भाव के साथ किया गया। इस अवसर पर बाबा श्याम का अलौकिक दरबार सजाया गया, जहां बाबा के शीश का मनमोहक श्रृंगार भक्तों के आकर्षण का केंद्र रहा। दरबार की छवि देखते ही बन रही थी। कार्यक्रम के दौरान बाबा श्याम को छप्पन भोग की प्रसादी अर्पित की गई तथा इत्र, केसर एवं पुष्प वर्षा से वातावरण भक्तिमय हो गया। बाबा की पावन ज्योति प्रज्वलित की गई, जिससे संपूर्ण परिसर श्रद्धा और आस्था से सराबोर हो उठा।

भजन संध्या की शुरुआत प्रथम पूज्य रिद्धि-सिद्धि के दाता भगवान गणेश की वंदना से हुई। भजन गायिका अलीशा निनामा (देवास) एवं गायक कलाकार नवनीत परिहार ने सुमधुर भजनों की प्रस्तुति देकर श्याम प्रेमियों को भावविभोर कर दिया।“आस्था की डोर से लाखों श्याम दीवाने खाटू खींचे चले आते हैं”,“जहां विराजे शीश के दानी, वो है खाटू श्याम”,“मुझे अपने ही रंग में रंग ले दिलदार”, “तू है सहारा, तू है प्यार”,“मैं नचना श्याम दे नाल” जैसे एक से बढ़कर एक भजनों पर श्याम प्रेमी झूमते नजर आए।

नवनीत परिहार म्यूजिकल ग्रुप  सारंगी द्वारा प्रस्तुत सुमधुर संगीत के साथ भजनों का दौर देर रात तक चलता रहा। श्रद्धालुओं ने भक्ति रस में डूबकर बाबा श्याम के जयकारों के साथ वातावरण को भक्तिमय बना दिया। कार्यक्रम के समापन पर अपना श्याम परिवार रम्भापुर झाड़कीटोडी द्वारा आयोजन में पधारे समस्त श्याम प्रेमियों, कलाकारों एवं सहयोगियों का आभार व्यक्त किया गया।

Leave A Reply

Your email address will not be published.