नवीन डेरे में प्रथम राधा स्वामी सत्संग हुआ

0

इरशाद खान, बरझर 

आज बरझर सेक्टर स्थित राधा स्वामी नवीन डेरे में प्रथम सत्संग श्रद्धा और भक्ति भाव के साथ संपन्न हुआ। राधा स्वामी सत्संग प्रत्येक रविवार को नियमित रूप से होता रहा है, लेकिन नवीन डेरे में यह पहला सत्संग था।

इस अवसर पर पंजाब से पधारे सत्संगकर्ता ने कबीर साहब की वाणी के माध्यम से सत्संग को भाव-विभोर कर दिया। उनके विचारों ने संगत को सदाचार, आत्मचिंतन और सरल जीवन की प्रेरणा दी। सत्संग में जोबट विधानसभा प्रभारी विशाल रावत भी उपस्थित रहे। सैकड़ों की संख्या में संगत ने सत्संग का लाभ लिया।

संगत ने बाबा जी से प्रार्थना की कि यह नवीन डेरा निरंतर दिन-प्रतिदिन प्रगति करे, सत्संगी नियमित रूप से सत्संग में आएँ और बुराइयों को छोड़कर अच्छे विचारों के साथ समाज सुधार की दिशा में आगे बढ़ें।

Leave A Reply

Your email address will not be published.