बजरंग दल ने निकाला शौर्य संचलन, बड़ी संख्या में शामिल हुए युवा

0

सोंडवा। बजरंग दल ने ग्राम सोंडवा में शौर्य संचलन निकाला। इस दौरान बड़ी संख्या में सोंडवा सहित आसपास के गांवों से युवा शामिल हुए। गांव के विभिन्न मार्गों से शौर्य संचलन निकाला गया। इस दौरान विभाग मंत्री पानसिंह मावी, सह मंत्री रामेश्वर चौधरी, जिला मंत्री प्रदीप हटीला, जिला संयोजक दिलीप बघेल, जिला सह संयोजक भयसिंह, धर्म प्रसार प्रमुख कलम लुहारिया, प्रखंड अध्यक्ष कृष्णा सोलंकी, सह मंत्री लालू नरगांव, प्रखंड संयोजक राकेश नरगांव, मानकर सस्तिया, रविंद जमरा, प्रताप सस्तिया, विक्रम मंडलोई, दलसिंह, रमेश, नाना, नरसिंह आदि कार्यकर्ता सम्मिलित हुए।

Leave A Reply

Your email address will not be published.