परिजनों ने महिला को झोली में डाल कर अस्पताल पहुंचाया 

0

इरशाद खान, बरझर

बरझर के सामलाकुणड के काचला फलिया में एक बुजुर्ग महिला रूपली पति वेसता मावी उम्र 62 वर्ष का स्वास्थ्य खराब होने के चलते झोली में डालकर अस्पताल तक पहुंचाने का विडियो सामने आया। जहा सड़क ना तो कच्ची है ना आवागमन का कोई रास्ता बना हुआ हैं । ऐसे में परिजन बीमार से पीड़ित को झोली में डालकर सड़क मार्ग तक ले जाना पड़ता है । वहां से वाहन से अस्पताल तक मरीज़ को ले जाते हैं।

पक्की सड़क मार्ग से एक किलोमीटर अन्दर है बस्ती

बरझर से गांगेड़ी (गुजरात) सड़क मार्ग पक्की सड़क बनी हुई है। उस सड़क मार्ग से 1 किलोमीटर अन्दर काचला फलिया है जहां वाहन आने जाने का सड़क नहीं बना होने के चलते पैदल रास्ते से बीमार व्यक्ति को इसी तरह झोली में डालकर सड़क मार्ग तक लाते हैं और वहां से वाहन से अस्पताल तक पहुंचाते हैं।

ग्रामीणों ने की सड़क बनाने की मांग

सामलाकुण का काचला फलिया में करीब 12 मकानों की बस्ती है जहां आने जाने का रास्ता नहीं हें। समीप गुजरात बाॅडर लगी है । पूरा व्यापार करने बरझर गांव में आना पड़ता है बरसात के मौसम में अस्पताल व अन्य कार्य के लिए आने जाने में काफी समस्या आती है । ऐसे में प्रशासन से मांग की है की कम से कम कच्ची सड़क बन जाए तो आने जाने में वाहन घर तक पहुंच सके।

Leave A Reply

Your email address will not be published.