पेटलावद सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में सिकल सेल को लेकर प्रशिक्षण हुआ 

0

शान ठाकुर, पेटलावद 

बुधवार को सिकल सेल को लेकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (पुराना अस्पताल) में प्रशिक्षण आयोजित किया गया। जंहा नोडल अधिकारी सीबीएमओ डॉ एम.एल. चोपड़ा तथा मनीष सर लेबोरेटरी टेक्नीशियन, CHO एवं एएनएम को सिकल सेल के इतिहास से लेकर बीमारी के स्रोत स्क्रीनिंग में वाहक या रोगी मिलने पर किस प्रकार से उपचार दिया जाना है तथा यूपीआईडी एवं विकलांग का प्रमाण पत्र बनवाना है की जानकारी दी गई। ताकि उनकी पेंशन प्रक्रिया शुरू की जा सके यह यह कार्य पूर्ण प्राथमिकता के तौर पर किया जाना है।

मुख्य खंड चिकित्सा अधिकारी डॉ एम एल चोपड़ा द्वारा एचडब्लूसी वाइज लो परसेंटेज वाले एचडब्लूसी की समीक्षा की गई। जिसमें पाया गया कि सॉफ्टवेयर पर एएनसी को जो सेवाएं दी जानी है उन मम्स पर ठीक ढंग से कार्य नहीं किया जा रहा है। वह सभी पैरामीटर पूर्ण करें क्योंकि शीघ्र ही डीएचएस बैठक में किस प्रकार पेश करना है वह सभी डाक्यूमेंट्स उपलब्ध रहे।

शुक्रवार को सिकल सेल का वैक्सीन टीकाकरण कार्य किया जाएगा टीकाकरण संबंधित पूर्ण कार्यवाही प्रशिक्षण में समझा दी गई है इसलिए सभी अपने-अपने क्षेत्र में रोगियों को चिह्नांकित कर वैक्सीन केंद्र पर पहुंचना सुनिश्चित करें।

Leave A Reply

Your email address will not be published.