उत्कृष्ट विद्यालय के शिक्षक सवेसिंह चौहान की सेवानिवृत्ति पर स्टाफ ने दी भावभीनी विदाई

0

भूपेंद्र चौहान, चंद्रशेखर आजाद नगर

नगर के एकीकृत शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय में अध्यापनरत उच्च श्रेणी शिक्षक सवेसिंह चौहान की सेवानिवृत्त पर विद्यालय स्टाफ परिवार ने समारोह पूर्वक भावभीनी बिदाई दी।विदाईरत शिक्षक सवेसिंह चौहान ने नगर सहित ग्रामीण क्षेत्र में 39 वर्ष तक अध्यापन का कार्य पूरी मेहनत व लगन से किया। 

बिदाई के अवसर पर संस्था प्राचार्य निलेश शाह ने कहा कि सवेसिंह चौहान अपनी अनुशासित कार्य शैली के कारण हमेशा जाने जाते रहे हैं,उन्हें हमेशा याद किया जायेगा। विद्यालय में पढ़ाई हो,खेलकूद हो या नियमित कक्षा संचालन हो हमेशा अग्रणी रहे हैं। सवेसिंह चौहान के विदा होने से विद्यालय के लिए रिक्तता हमेशा बनी रहेगी। बीआरसी राजेन्द्र बैरागी ने कहा कि चौहान अपनी कार्यशैली से हमेशा याद किये जायेंगे।शिक्षक चौहान सहज,सरल व मिलनसार रहे हैं। माध्यमिक शिक्षक केशरसिंह बामनिया ने चौहान के कार्यकाल को समन्वय व सामंजस्य का पर्याय बताया। इस अवसर पर शिक्षक रमेश डावर,खुमानसिंह चौहान,शिक्षिका गेंद कुंवर नलवाया,वसुंधरा वाणी,रंजना भाबर, शीतल मोहनिया ने भी संबोधित किया। 

विदाईरत शिक्षक चौहान ने कहा कि जीवन में हमें वक्त का पांबद होना जरूरी। सम्मान मांगने से नहीं कार्य से मिलता हैं। विदाई अवसर विद्यालय स्टाफ के साथ सवेसिंह चौहान के परिजन, मित्र आदि उपस्थित रहे। विद्यालय स्टाफ की ओर से सभी शिक्षक-शिक्षिकाओं ने शाल श्रीफल व भेंट देकर शिक्षक सवेसिंह चौहान को विदा किया। कार्यक्रम का संचालन संस्था शिक्षक हेमेंद्र गुप्ता ने किया। आभार शिक्षक नरेंद्र जायसवाल ने माना।

Leave A Reply

Your email address will not be published.