काकड़बारी के देवफलिया में पूर्व विधायक ने किया विद्युत डीपी का लोकार्पण

0

फिरोज खान, चंद्रशेखर आजाद नगर

काकड़बारी के देवफलिया में आरडीएसएस निधि से 100 मेगावाट की डीपी का उद्घाटन पूर्व विधायक माधुसिंह डावर ने किया। इस मौके कर डावर ने कहा कि सरपंच व गांव वालों की मांग पर इस डीपी का उद्घाटन आज से कर दिया है।  पूरा गांव में आज से घरो में बिजली व फसलों में मोटर लगाकर पानी फिरा सकेंगे। मात्र एक सप्ताह में आप की यह मांग आज पूरी हो गई है।

 डावर ने कहा कि बिना मांगे नहीं मिलता है आपको कोई काम हो तो  मांगने जाना पड़ेगा आवेदन देना होगा तब हमें भी नही पता और हम भी आपकी समस्या को दुर करने का पूरा प्रयास करेंगे।  हमारी भाजपा सरकार ने आज सड़क, पानी व बिजली पर ज्यादा ध्यान दिया है जो आज आपके क्षेत्र में देख सकते हो विकास की गंगा , हम लोग झूठे वादे घौषणाए नहीं करते जो हो सके उसका ही वादा करते हैं। जनपद अध्यक्ष ने भी सम्बोधित करते हुए कहा बड़े समय से विद्युत डीपी की मांग चली आ रही थी आज दादा के प्रयासों से पूरी होने जा रही है। सरपंच तेरसिह ने विधुत डीपी की माग पूरी होने पर आभार माना। इस अवसर पर अजय जायसवाल, पूर्व सरपंच करणसिंह व बड़ी संख्या में ग्रामीणजन विशेष रूप से मौजूद थे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.