नौकरी छोड़कर मैंने जनता की सेवा के लिए राजनीति में प्रवेश किया : माधोसिंह डावर

0

फिरोज खान, आलीराजपुर 

शासकीय माता शबरी आवासीय कन्या शिक्षा परिसर में तीन दिनों से चल रहे वार्षिकोत्सव में आज अंतिम दिन  सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें बालिकाओं ने नृत्य की प्रस्तुति दी । जिसमें मुख्य अतिथि  रूप में पूर्व विधायक माधुसिंह डावर व जनपद अध्यक्ष जगदीश गणावा , अजय जायसवाल मौजूद रहे।

इस अवसर पर माधुसिंह डावर ने कहा कि इसी सेजावाडा में शिक्षक पद पर रह कर छात्रों को 11 वर्ष तक शिक्षा दी नौकरी छोड़कर मैंने राजनीति में प्रवेश किया वह भी जनता की सेवा करने के लिए और आज मैं हर सम्भव क्षेत्र के विकास के प्रयास में लगा रहता हु । साथ ही छात्राओं से कहा की आपके माता पिता ने आपको पढ़ाई के लिए यहां तक भेजा है उनके सपनों को साकार कर सभी छात्राएं प्रथन स्थान आने का प्रयास करें  डावर ने स्टाफ की तारीफ करते हुए कहा कि अभी तक 10-12 वी का रिजल्ट यहा का शत-प्रतिशत अभी तक रहा है आप लोग अच्छी मेहनत कर यह रिजल्ट को बरकरार रखने की बात कही प्राचार्य जवसिग भूरिया की मांग पर दो चतुर्थ श्रेणी चपरासी की भर्ती को लेकर डावर ने कहा मैं कलेक्टर मेडम से बात कर हल करने की पूरी कोशिश करूंगा साथ ही 460 छात्राओं में चार शिक्षक रेगुलर (परमानेंट) है बाकी शिक्षक अतिथि सेवा दे रहे हैं इसके लिए भी हम चर्चा कर समाधान निकालने रेगुलर शिक्षको को लाने की बात कही।

जनपद पंचायत जगदीश गणावा ने कहा की आवासीय कन्या परिसर की जो मांग आई है उसे दादा ज़रूर पुरा करने का स्टाफ को भरोसा दिलाया। प्राचार्य जवसिह भूरिया ने कहा की इस संदा कन्या परिसर में 490 छात्राओं है जिसमें 460 छात्राएं उपस्थित हैं । साथ ही जवसिग भूरिया कहा की चार शिक्षक रेगुलर है बाकी  अतिथि शिक्षकों से काम लें रहे हैं । प्राचार्य ने दो चतुर्थ श्रेणी चपरासी की मांग रखी। इस अवसर पर अजय जायसवाल , प्राचार्य  जवसिग भूरिया , शिक्षक दिनेश सिंह नरवरिया अधिक्षीका शारदा भूरिया , अजीत कुमार , कलसिग भाबर , श्रीमती निर्मला सेन , कविता राठोड़ , करिण्मा गणावा, मुकेश बामनिया, कमलेश परमार आदि विशेष रूप से मौजूद थे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.