भूपेंद्र चौहान, चंद्रशेखर आजाद नगर
चंद्रशेखर आज़ाद नगर में बुधवार को विश्व हिंदू परिषद एवं बजरंग दल द्वारा शौर्य संचलन का आयोजन किया गया। यह संचलन नगर के टाउन हॉल से प्रारंभ होकर नगर के प्रमुख मार्गों से होते हुए हनुमान मंदिर परिसर में समापन के साथ संपन्न हुआ।
कार्यक्रम का उद्देश्य समाज में धर्म जागरण, सांस्कृतिक चेतना, आत्मरक्षा का भाव तथा सामाजिक एकता का संदेश देना रहा। संचलन के दौरान अनुशासन, एकरूपता और संगठनात्मक शक्ति देखने को मिली। इस अवसर पर बजरंग दल एवं विश्व हिंदू परिषद के लगभग 300 पदाधिकारी व कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
