भूपेंद्र नायक, पिटोल
झाबुआ जिले के ग्राम घाटिया में हुई गौ हत्या की क्रूर घटना के विरोध में बुधवार को पिटोल नगर पूरी तरह बंद रहा। पुलिस प्रशासन द्वारा तीन आरोपियों को गिरफ्तार किए जाने और चौथे मुख्य आरोपी की जल्द गिरफ्तारी का ठोस आश्वासन मिलने के बाद ही व्यापारियों ने दोपहर में अपने बाजार खोले।
यह घटना मंगलवार 23 दिसंबर की है जब दोपहर करीब 4 बजे हिंदू संगठनों को सूचना मिली थी कि ग्राम घाटिया के बजरंगबली मंदिर के पास नाले के किनारे गौ हत्या की जा रही है। जब संगठन के कार्यकर्ता और जनजाति समाज के युवा मौके पर पहुंचे, तो वहां का दृश्य अत्यंत हृदयविदारक था। गौ हत्यारों ने निर्दयतापूर्वक गौ माता की जुबान काट दी थी और उनके प्राण निकलने से पहले ही जीवित अवस्था में उनकी खाल उतारी जा रही थी। घेराबंदी के दौरान हिंदू संगठन के लोगों ने मौके से एक आरोपी को पकड़कर पुलिस के हवाले किया, जबकि अन्य भागने में सफल रहे।
