गौ हत्या के विरोध में पिटोल रहा पूर्ण रूप से बंद, तीन आरोपियों की गिरफ्तारी के बाद खुला बाजार

0

भूपेंद्र नायक, पिटोल

झाबुआ जिले के ग्राम घाटिया में हुई गौ हत्या की क्रूर घटना के विरोध में बुधवार को पिटोल नगर पूरी तरह बंद रहा। पुलिस प्रशासन द्वारा तीन आरोपियों को गिरफ्तार किए जाने और चौथे मुख्य आरोपी की जल्द गिरफ्तारी का ठोस आश्वासन मिलने के बाद ही व्यापारियों ने दोपहर में अपने बाजार खोले।

यह घटना मंगलवार 23 दिसंबर की है जब दोपहर करीब 4 बजे हिंदू संगठनों को सूचना मिली थी कि ग्राम घाटिया के बजरंगबली मंदिर के पास नाले के किनारे गौ हत्या की जा रही है। जब संगठन के कार्यकर्ता और जनजाति समाज के युवा मौके पर पहुंचे, तो वहां का दृश्य अत्यंत हृदयविदारक था। गौ हत्यारों ने निर्दयतापूर्वक गौ माता की जुबान काट दी थी और उनके प्राण निकलने से पहले ही जीवित अवस्था में उनकी खाल उतारी जा रही थी। घेराबंदी के दौरान हिंदू संगठन के लोगों ने मौके से एक आरोपी को पकड़कर पुलिस के हवाले किया, जबकि अन्य भागने में सफल रहे।

गौ हत्या की यह खबर आग की तरह फैल गई, जिससे आक्रोशित होकर सर्व समाज के युवाओं ने पिटोल पुलिस चौकी का घेराव कर रात 11 बजे तक धरना प्रदर्शन किया। स्थिति को संभालने के लिए झाबुआ थाना प्रभारी आरसी भास्करे और विभागीय अधिकारी रूपरेखा यादव ने मौके पर पहुंचकर प्रदर्शनकारियों से वार्ता की। हिंदू संगठनों ने पुलिस को बुधवार सुबह 10 बजे तक का अल्टीमेटम दिया था, जिसके बाद पुलिस ने सक्रियता दिखाते हुए तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार किए गए आरोपियों में नूरजी पिता कचरिया, दिनेश पिता कालू बिलवाल और दीवान पिता नूरजी बिलवाल (सभी निवासी घाटिया) शामिल हैं। इस पूरे मामले का मुख्य सरगना जितेन पिता धूमा बिलावल अभी भी फरार है।

नगर बंद के आह्वान पर बुधवार को पिटोल के समस्त व्यापारियों ने अपने व्यापारिक प्रतिष्ठान बंद रखे और सुबह 11 बजे एक शांति मार्च निकाला। पुलिस चौकी पर हिंदू समाज के लोगों ने प्रशासन के समक्ष स्पष्ट मांग रखी कि पकड़े गए आरोपियों पर रासुका के तहत कार्यवाही की जाए, उनके मकानों पर बुलडोजर चलाया जाए और गौ मांस तस्करी के पूरे रैकेट का पर्दाफाश किया जाए। संगठन के सदस्यों ने चेतावनी दी है कि यदि फरार चौथे आरोपी की जल्द गिरफ्तारी नहीं हुई, तो आगामी दिनों में फिर से उग्र जन आंदोलन किया जाएगा।

-अति शीघ्र चौथे गो हत्यारे  को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। इस पूरे रैकेट का पर्दाफाश किया जाएगा। 

चौकी प्रभारी अशोक कुमार बघेल 

-मंगलवार को हाट बाजार में पशु क्रय विक्रय के लेनदेन वालों की पशु चिकित्सा विभाग के डॉक्टर के साथ मैं खुद भी मॉनिटरिंग के लिए आऊंगा। इस प्रकार की कृत्य करने वालों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। 

आरसी भास्करे, थाना प्रभारी, झाबुआ

Leave A Reply

Your email address will not be published.