पशु आहार की आड़ में ले जाई जा रही थी करीब 1.20 करोड़ की अवैध शराब जब्त

0

भूपेंद्र नायक, पिटोल

झाबुआ पुलिस कप्तान के निर्देशानुसार अवैध शराब परिवहन के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत पिटोल पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल की है। पुलिस ने बैतूल-अहमदाबाद राष्ट्रीय राजमार्ग पर नाकाबंदी कर एक ट्रक से विभिन्न ब्रांड की करीब 1 करोड़ 19 लाख 74 हजार 800 रुपये मूल्य की अवैध शराब जप्त की है। इस कार्रवाई के दौरान ट्रक चालक को गिरफ्तार कर ट्रक और उसमें भरा पशु आहार भी जप्त कर लिया गया है।

पिटोल चौकी प्रभारी अशोक बघेल को मुखबिर से सूचना मिली थी कि वृंदावन ढाबे के पास एक ट्रक क्रमांक MP 09 HH 8119 खड़ा है, जिसमें अवैध शराब भरकर गुजरात ले जाने की तैयारी है। सूचना मिलते ही चौकी प्रभारी ने स्टाफ के साथ घेराबंदी कर ट्रक को उस समय रोका जब चालक उसे लेकर गुजरात की ओर निकलने वाला था। चालक ने अपना नाम सलमान पिता समीद शेख, निवासी देवास बताया। शुरुआती पूछताछ में चालक ने ट्रक के अंदर पशु आहार की थैलियां भरी होने की बात कही, लेकिन पुलिस को संदेह होने पर जब ट्रक को चौकी लाकर तिरपाल खोलकर जांच की गई, तो अंदर भूसे के थैलों के पीछे भारी मात्रा में विदेशी शराब की पेटियां छिपी पाई गईं।

थाना प्रभारी आरसी भास्करे की उपस्थिति में की गई गिनती के अनुसार ट्रक से कुल 7,392 बल्क लीटर अवैध शराब बरामद हुई। शराब परिवहन से संबंधित कोई लाइसेंस न होने पर पुलिस ने 1,19,74,800 रुपये की शराब के साथ ही 50 लाख रुपये मूल्य का ट्रक और 4 लाख रुपये का पशु आहार जप्त कर लिया है। आरोपी चालक के विरुद्ध आबकारी अधिनियम की धारा 34(2) और 36 के तहत प्रकरण दर्ज किया गया है। पुलिस अब यह पता लगाने में जुटी है कि यह शराब कहां से लाई जा रही थी। इस सराहनीय कार्यवाही में चौकी प्रभारी अशोक बघेल सहित सुभाष मुवैल, दिलीप डावर, अजित सिंह, कैलाश सोलंकी और अनसिंह भुरिया की मुख्य भूमिका रही।

इस कार्रवाई के बाद एक बड़ा सवाल यह भी खड़ा हो रहा है कि लगातार हो रही पुलिसिया कार्रवाई के बावजूद शराब तस्करों के हौसले बुलंद हैं। गांधी के प्रदेश गुजरात में शराबबंदी होने के बाद भी तस्करी का यह खेल जारी है, जो कहीं न कहीं प्रशासन और व्यवस्थाओं पर सवालिया निशान खड़े करता है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.