भूपेंद्र नायक, पिटोल
झाबुआ पुलिस कप्तान के निर्देशानुसार अवैध शराब परिवहन के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत पिटोल पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल की है। पुलिस ने बैतूल-अहमदाबाद राष्ट्रीय राजमार्ग पर नाकाबंदी कर एक ट्रक से विभिन्न ब्रांड की करीब 1 करोड़ 19 लाख 74 हजार 800 रुपये मूल्य की अवैध शराब जप्त की है। इस कार्रवाई के दौरान ट्रक चालक को गिरफ्तार कर ट्रक और उसमें भरा पशु आहार भी जप्त कर लिया गया है।
पिटोल चौकी प्रभारी अशोक बघेल को मुखबिर से सूचना मिली थी कि वृंदावन ढाबे के पास एक ट्रक क्रमांक MP 09 HH 8119 खड़ा है, जिसमें अवैध शराब भरकर गुजरात ले जाने की तैयारी है। सूचना मिलते ही चौकी प्रभारी ने स्टाफ के साथ घेराबंदी कर ट्रक को उस समय रोका जब चालक उसे लेकर गुजरात की ओर निकलने वाला था। चालक ने अपना नाम सलमान पिता समीद शेख, निवासी देवास बताया। शुरुआती पूछताछ में चालक ने ट्रक के अंदर पशु आहार की थैलियां भरी होने की बात कही, लेकिन पुलिस को संदेह होने पर जब ट्रक को चौकी लाकर तिरपाल खोलकर जांच की गई, तो अंदर भूसे के थैलों के पीछे भारी मात्रा में विदेशी शराब की पेटियां छिपी पाई गईं।
