अवैध धर्मांतरण पर रोक की मांग को लेकर सोंडवा में ज्ञापन सौंपा गया

0

शिवा रावत, सोंडवा

आज सर्व हिंदू समाज सोंडवा के प्रतिनिधियों द्वारा आदिवासी समाज के संरक्षण एवं अवैध धर्मांतरण गतिविधियों पर रोक लगाने की मांग को लेकर अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) सोंडवा को ज्ञापन सौंपा गया।

ज्ञापन में उल्लेख किया गया कि सोंडवा क्षेत्र के विभिन्न गांवों व फलीयों में कथित रूप से चंगाई सभाओं की आड़ में सुनियोजित तरीके से धर्मांतरण की गतिविधियां संचालित की जा रही हैं। इन गतिविधियों से आदिवासी समाज की सांस्कृतिक परंपराओं, देवी-देवताओं की मान्यताओं एवं सामाजिक समरसता को नुकसान पहुंचने की आशंका जताई गई है।

ज्ञापन के माध्यम से प्रशासन से मांग की गई कि सोंडवा विकासखंड अंतर्गत आयोजित होने वाली सभी अवैध चंगाई सभाओं पर तत्काल प्रभाव से पूर्ण प्रतिबंध लगाया जाए तथा धर्मांतरण में संलिप्त बाहरी व्यक्तियों व संस्थाओं की जांच कर कड़ी वैधानिक कार्रवाई की जाए। साथ ही आगामी दिनों में किसी भी ऐसे कार्यक्रम की अनुमति न देने की मांग की गई जिससे क्षेत्र की शांति भंग होने की संभावना हो। प्रतिनिधियों ने चेतावनी दी कि यदि प्रशासन द्वारा समय रहते ठोस कदम नहीं उठाए गए तो सर्व हिंदू समाज को अपनी संस्कृति और परंपराओं की रक्षा के लिए आंदोलन का रास्ता अपनाना पड़ेगा। इस अवसर पर सर्व हिंदू समाज के पदाधिकारी एवं समाजजन उपस्थित रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.