पिटोल के ग्राम घाटिया में गौकशी को लेकर हिंदू संगठनों का प्रदर्शन

0

भूपेंद्र नायक, पिटोल

क्षेत्र के ग्राम घटिया में मंगलवार दोपहर गौ हत्या का एक गंभीर मामला सामने आने के बाद क्षेत्र में तनाव की स्थिति निर्मित हो गई है। जानकारी के अनुसार, पिटोल से महज 3 किलोमीटर दूर स्थित ग्राम घाटिया के जंगल में बहते नाले के समीप कुछ बदमाशों द्वारा गौकशी की जा रही थी। दोपहर करीब 4:00 बजे जब हिंदू संगठन के कार्यकर्ताओं को मुखबिर से इसकी सूचना मिली, तो वे तुरंत सक्रिय हुए। हालांकि, जब तक कार्यकर्ता और पुलिस बल मौके पर पहुँचते, तब तक आरोपियों ने कुल्हाड़ी और चाकू का इस्तेमाल कर गाय की हत्या कर दी थी।

पुलिस और हिंदू संगठनों की संयुक्त घेराबंदी के दौरान मौके से एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है, जबकि उसके अन्य साथी अंधेरे और जंगल का लाभ उठाकर भागने में सफल रहे। इस घटना से आक्रोशित कार्यकर्ताओं ने पिटोल पुलिस चौकी पहुँचकर धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया। प्रदर्शनकारियों ने मांग की है कि फरार आरोपियों को जल्द से जल्द पकड़ा जाए और उनके विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जाए। साथ ही संगठन के लोगों ने प्रशासन से आरोपियों के अवैध ठिकानों पर बुलडोजर चलाने की मांग भी प्रमुखता से उठाई है। फिलहाल पुलिस की टीम घटनास्थल पर मौजूद है और मामले की बारीकी से जांच कर साक्ष्य जुटाए जा रहे हैं।

Leave A Reply

Your email address will not be published.