पुलिस की बड़ी कार्रवाई, एक करोड़ से अधिक की अवैध शराब से भरा ट्रक पकड़ा

0

भूपेंद्र नायक, पिटोल

झाबुआ पुलिस कप्तान के निर्देश पर अवैध शराब परिवहन के खिलाफ बड़ी सफलता हाथ लगी है। आज सुबह बैतूल-अहमदाबाद नेशनल हाईवे पर मुखबिर की सूचना पर पिटोल चौकी प्रभारी अशोक बघेल और उनकी टीम ने एक ढाबे के पास से ट्रक क्रमांक MP 09 HH 8119 को घेराबंदी कर जब्त किया।

प्रारंभिक अनुमान के अनुसार इस ट्रक में एक करोड़ रुपए से अधिक की अवैध शराब भरी हुई है। थाना प्रभारी आर.सी. भास्करे के मार्गदर्शन में पुलिस द्वारा फिलहाल शराब की गिनती और जब्ती की कार्रवाई की जा रही है। मामले में ट्रक ड्राइवर को गिरफ्तार कर लिया गया है और पुलिस अवैध शराब के नेटवर्क को लेकर आगे की पूछताछ कर रही है।

थाना प्रभारी आर.सी. भास्करे ने बताया कि एसपी के मार्गदर्शन में कार्रवाई की गई है। ट्रक में 1 करोड़ से अधिक की अवैध शराब है जो जब्त की गई है।

 

Leave A Reply

Your email address will not be published.