छकतला से कवांट के बीच 73 करोड़ रुपए की लागत से बनेगा रोड: एमपी-गुजरात बॉर्डर के ग्रामीणों को मिलेगी धूल और गड्ढों से मुक्ति

0

ब्रजेश श्रीवास्तव, छकतला

मध्यप्रदेश के अंतिम छोर पर बसे ग्राम छकतला (बार्डर) से लेकर गुजरात के कवांट तक आवागमन करने वाले हजारों राहगीरों और ग्रामीणों के लिए राहत भरी खबर है। लंबे समय से जर्जर हाल में पड़ी 13 किलोमीटर लंबी सड़क के कायाकल्प के लिए गुजरात सरकार ने 73 करोड़ रुपए की स्वीकृति दे दी है। मुख्यमंत्री द्वारा इस प्रोजेक्ट पर मुहर लगाने के बाद अब जल्द ही निर्माण कार्य शुरू होने की उम्मीद है।

 

इस सड़क की बदहाली को लेकर क्षेत्रीय जनता लगातार मांग कर रही थी। जनहित के इस मुद्दे को गंभीरता से लेते हुए क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों, पूर्व जिला महामंत्री नरींग मोरी एवं भाजपा मंडल अध्यक्ष गोविंद अवासिया ने सक्रियता दिखाई। उन्होंने पड़ोसी राज्य गुजरात के छोटा उदयपुर सांसद जशु भाई राठवा एवं क्षेत्रीय विधायक जयंति भाई राठवा से मुलाकात कर सड़क की जर्जर स्थिति से अवगत कराया था और इसके पुनर्निर्माण के लिए विशेष निवेदन किया था।

वर्तमान में छकतला से कवांट के बीच की यह 13 किमी की सड़क पूरी तरह खराब हो चुकी है। सड़क पर उड़ती धूल और बड़े-बड़े गड्ढों के कारण वाहन चालकों को काफी परेशानी होती थी, साथ ही व्यापारिक गतिविधियों पर भी इसका बुरा असर पड़ रहा था। राशि को मंजूरी दिए जाने के बाद छकतला और आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों में खुशी का माहौल है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.