छकतला से कवांट के बीच 73 करोड़ रुपए की लागत से बनेगा रोड: एमपी-गुजरात बॉर्डर के ग्रामीणों को मिलेगी धूल और गड्ढों से मुक्ति
ब्रजेश श्रीवास्तव, छकतला
मध्यप्रदेश के अंतिम छोर पर बसे ग्राम छकतला (बार्डर) से लेकर गुजरात के कवांट तक आवागमन करने वाले हजारों राहगीरों और ग्रामीणों के लिए राहत भरी खबर है। लंबे समय से जर्जर हाल में पड़ी 13 किलोमीटर लंबी सड़क के कायाकल्प के लिए गुजरात सरकार ने 73 करोड़ रुपए की स्वीकृति दे दी है। मुख्यमंत्री द्वारा इस प्रोजेक्ट पर मुहर लगाने के बाद अब जल्द ही निर्माण कार्य शुरू होने की उम्मीद है।
