स्कूल की बाउंड्री वॉल निर्माण में भ्रष्टाचार, जनपद प्रतिनिधि ने रुकवाया काम

0

हितेंद्र सिंह राठौर , अंतरवेलिया

अंतरवेलिय ग्राम के हायर सेकेंडरी स्कूल में निर्माणाधीन बाउंड्री वॉल में घटिया निर्माण सामग्री के उपयोग का मामला सामने आया है। ग्रामीणों और छात्रों की शिकायतों के बाद सोमवार को जनपद प्रतिनिधि धनसिंह भूरिया ने निर्माण कार्य का आकस्मिक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान निर्माण कार्य में भारी अनियमितताएं और गुणवत्ताहीन सामग्री का उपयोग पाया गया।

जनपद प्रतिनिधि धनसिंह भूरिया ने जब मौके पर पहुंचकर निर्माण कार्य को देखा, तो पाया कि बाउंड्री वॉल के निर्माण में मानकों की अनदेखी की जा रही है। इस पर नाराजगी जताते हुए भूरिया ने तत्काल संबंधित ठेकेदार को काम रोकने के निर्देश दिए। ग्रामीणों का आरोप है कि निर्माण कार्य शुरू होने के बाद से ही इसमें भ्रष्टाचार किया जा रहा है, लेकिन जिम्मेदार अधिकारी इस ओर कोई ध्यान नहीं दे रहे हैं।

Leave A Reply

Your email address will not be published.