सारंगी मंडल में 4 जनवरी को होगा भव्य हिंदू संगम, धर्म ध्वजा स्थापना व भूमिपूजन किया

0

जीवन राठौड़, सारंगी

सारंगी मण्डल में रविवार, 04 जनवरी 2026 को आयोजित होने वाले हिंदू संगम को लेकर तैयारियां प्रारंभ हो गई हैं। इसी क्रम में आज सारंगी के छात्रावास मैदान में धर्मध्वजा की स्थापना एवं भूमिपूजन का कार्यक्रम विधिवत रूप से सम्पन्न हुआ।

कार्यक्रम के दौरान बौद्धिक सत्र में सारंगी उपखण्ड के विस्तारक ने जानकारी देते हुए बताया कि हिंदू संगम के निमित्त नगर में आज सायं से नियमित संध्या फेरी प्रारंभ की जाएगी, वहीं मण्डल के प्रत्येक गांवों में हिंदू संगम के प्रचार-प्रसार हेतु विस्तारक भी जाएंगे।

हिंदू संगम के अवसर पर कलश यात्रा, धर्म सभा, जनजाति समाज की ओर से कलात्मक प्रस्तुतियां तथा कार्यक्रम के अंत में भोजन प्रसादी का आयोजन किया जाएगा। इस भव्य आयोजन का आयोजन हिंदू उत्सव समिति, सारंगी द्वारा किया जाएगा।

Leave A Reply

Your email address will not be published.