कस्तूरबा गांधी छात्रावास की 8 बालिकाओं की तबीयत बिगड़ी, इलाज के लिए अस्पताल लाए

0

जितेंद्र वर्मा, जोबट

जोबट विकासखंड के बड़ा गुड़ा स्थित कस्तूरबा गांधी बालिका छात्रावास में रविवार को अचानक 8 बालिकाओं की तबीयत बिगड़ गई। बालिकाओं को सिर दर्द और पेट दर्द की शिकायत होने के बाद तत्काल जोबट अस्पताल लाया गया। 

जानकारी के अनुसार दो दिन में यहां की करीब 17 बालिकाएं बीमार हो चुकी है। शनिवार को भी कुछ बालिकाओं को अस्पताल लाया गया था। रविवार शाम को भी खाना खाने के बाद 8 छात्राओं की तबीयत अचानक बिगड़ गई। छात्राओं ने पेट और सिर में तेज दर्द की शिकायत की, जिसके बाद छात्रावास प्रबंधन उन्हें उपचार के लिए अस्पताल लेकर पहुंचा। घटना की सूचना मिलते ही डॉक्टरों की टीम ने बालिकाओं का स्वास्थ्य परीक्षण और उपचार शुरू कर दिया है। फिलहाल बालिकाओं की स्थिति पर नजर रखी जा रही है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.