शिवाजी बस्ती में हिंदू सम्मेलन का शंखनाद, 27 और 28 दिसंबर को होगा भव्य आयोजन

0

थांदला। विश्व वन्दनीय सनातन संस्कृति को लेकर शिवाजी बस्ती थान्दला के शिव गंगेश्वर महादेव मंदिर, संजय कॉलोनी के प्रांगण मे बैठक का आयोजन किया गया। बस्ती के सैकड़ों उत्साही मातृ शक्ति, पुरुष  बच्चे, युवा उपस्थित होकर सहभागिता की।

बैठक का उद्देश्य आगामी दिनांक- 27 एवं 28 दिसम्बर को “हिन्दू-सम्मेलन” को दिव्यतापूर्वक मनाया जाना है । सर्व सम्मति से तय हुआ कि दिनांक-22 दिसम्बर से 28 दिस。 तक प्रतिदिन अपनी बस्ती की संजय कॉलोनी, अणू आनन्द नगर, फकरी कॉलोनी,दयाल कॉलोनी,भंसाली टाऊनशीप, इन्द्रपुरी कॉलोनी, शास्त्री कॉलोनी, ऑफिसर – कालोनी आदि में सायं 7:00 बजे से “सन्ध्या-फेरी” एवम् “निमन्त्रण-पत्र” प्रत्येक सनातनीय परिवार में प्रदान किये जावेंगे। दिनांक- 27 दिसम्बर को संगीतमय शानदार ” भजन – सन्ध्या” व सामुहिक “हनुमान चालिसा ” का पाठ से “हिन्दू-सम्मेलन का सन्देश प्रसारित किया जावेगा। दिनांक- 2.8 दिसम्बर, रविवार को राजस्थान- छीछ के तलवाड़ा आश्रम लोकप्रिय महान सन्त श्री 108 श्री गौ भक्त रघुवीर दास जी महाराज के सानिध्य में उत्सव पूर्वक कार्यक्रम के साथ बस्ती के लगभग 1500 कार्यकताओं का भण्डारा “समरस भोज” का आयोजन होगा ।

‘बैठक में सर्व सम्मति से समारोह के सुचारू संचालन के लिए समिति का गठन एवं नियमित प्रगति- परामर्श’ हेतू ‘कार्यालय उद्घाटन किया गया। माँ भारती के चित्र का पूजन-अर्चने, आरती- प्रशाद वितरण, सामूहिक-हनुमान चालिसा का पाठ, भगवा ध्वज का आरोहण कर सम्पूर्ण बस्ती मे “हिन्दु-सम्मेलन” का उत्साह पूर्वक शंखनाद किया गया। सनातनीय जय घोष के साथ बैठक सुसम्पन्न हुई।

Leave A Reply

Your email address will not be published.