लोहित झामर, मेघनगर
ग्राम झाड़कीटोडी में श्रीमद् भागवत कथा के शुभारंभ अवसर पर रविवार 21 दिसंबर 2025 को भव्य कलश यात्रा का आयोजन किया गया। प्रातःकाल से ही क्षेत्र में धार्मिक वातावरण बना रहा। ग्राम सहित आसपास के अंचलों से बड़ी संख्या में श्रद्धालु इस पावन आयोजन में शामिल हुए। कलश यात्रा में श्री हनुमंत आश्रम पिपलखूंटा धाम के संस्थापक महंत 1008 श्री बाबा जमना दासजी महाराज के कृपा पात्र एवं वर्तमान महंत श्री दयारामदास जी महाराज साधु-संतों के साथ बघी में विराजमान रहे।
उनके साथ कथा व्यास पंडित अमन आदित्यनारायण महाराज, श्रीमद् भागवत कथा के मुख्य लाभार्थी गरवर सिंह घोती, उनके परिजन एवं समाजजन उपस्थित रहे। रंभासागर कुएँ से लगभग 251 कलशों में जल भरकर माताओं-बहनों ने पारंपरिक वेशभूषा में सिर पर कलश धारण कर ग्राम भ्रमण किया। बैंड-बाजों एवं प्रभु जयकारों के साथ निकली कलश यात्रा का मार्ग में विभिन्न स्थानों पर पुष्पवर्षा कर स्वागत किया गया। यात्रा के दौरान कुछ माताओं में देवी अंश का भाव भी देखने को मिला। कलश यात्रा का समापन कथा स्थल पर हुआ, जहाँ विधिवत आरती के पश्चात प्रसादी का वितरण किया गया।
