पिता के सामने से 4 साल की बच्ची को उठा ले गया जंगली जानवर

0

ब्रजेश श्रीवास्तव, छकतला 

आलीराजपुर जिले के छकतला से दस किमी दूर ग्राम बिचोली के गोदवानी गांव में शनिवार शाम एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। यहाँ अपने घर के बाहर पिता देवसिंह के पास खड़ी एक 4 वर्षीय मासूम बच्ची रक्षा को एक खूंखार जंगली जानवर पिता की आंखों के सामने ही झपट्टा मारकर उठा ले गया और घने जंगल में खींच ले गया। घटना के बाद से पूरे क्षेत्र में दहशत का माहौल है और ग्रामीण सहित वन विभाग की टीम बच्ची की तलाश में जुटी है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार शनिवार शाम करीब 6:30 बजे की है। 4 वर्षीय बालिका अपने पिता के साथ घर के बाहर खड़ी थी। इसी दौरान अंधेरे का फायदा उठाकर झाड़ियों से निकले एक जंगली जानवर ने अचानक बच्ची पर हमला कर दिया। पिता कुछ समझ पाते उससे पहले ही जानवर बच्ची को मुंह में दबाकर पहाड़ी और घने जंगल की ओर भाग निकला। वन विभाग के मथवाड़ रेंजर तरुण अनिया टीम और गांव वालों के साथ जंगल में सर्चिंग कर रहे हैं।

Leave A Reply

Your email address will not be published.