छात्राओं ने ब्यूटी ट्रेड तो छात्रों ने आईटी की बारीकियां सीखी

0

विजय मालवी, बड़ी खट्टाली

पीएम श्री शासकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय खट्टाली के विद्यार्थियों ने शुक्रवार को आलीराजपुर में शैक्षिक भ्रमण किया। इस भ्रमण में विद्यालय के कक्षा 9वीं, 11वीं एवं 12वीं के विद्यार्थियों ने विभिन्न व्यावसायिक संस्थानों का अवलोकन कर प्रशिक्षण एवं रोजगार से जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारियाँ प्राप्त कीं।

भ्रमण के दौरान छात्राओं के एक दल ने आलीराजपुर स्थित ब्यूटी पार्लर का भ्रमण किया, जहाँ कक्षा 9वीं एवं 12वीं की छात्राओं को ब्यूटी ट्रेड से संबंधित प्रशिक्षण, विभिन्न प्रकार की थेरेपी एवं व्यावहारिक कार्यप्रणाली की जानकारी दी गई। साथ ही प्रशिक्षण के उपरांत उपलब्ध रोजगार के अवसरों पर भी विस्तृत चर्चा की गई। वहीं छात्रों के दूसरे दल ने आईटीआई कॉलेज आलीराजपुर का भ्रमण किया। इस दल में कक्षा 9वीं एवं 11वीं के विद्यार्थी शामिल रहे। विद्यार्थियों को आईटीआई कॉलेज में संचालित आईटी एवं इलेक्ट्रॉनिक हार्डवेयर सहित अन्य ट्रेडों के प्रशिक्षण एवं उनके व्यावहारिक पक्षों की जानकारी दी गई। प्रशिक्षण के बाद रोजगार की संभावनाओं पर भी मार्गदर्शन किया गया।

विद्यालय के प्राचार्य कुंवर सिंह धार्वे ने बताया कि इस प्रकार के शैक्षिक भ्रमण विद्यार्थियों के लिए अत्यंत लाभकारी होते हैं, जिससे उन्हें करियर विकल्पों को समझने और भविष्य की दिशा तय करने में सहायता मिलती है। भ्रमण के उपरांत सभी विद्यार्थी उत्साहित नजर आए और भविष्य में भी इस प्रकार के और शैक्षिक भ्रमण आयोजित किए जाने की इच्छा व्यक्त की। इस शैक्षिक भ्रमण में दोनों दलों को मिलाकर कुल 197 विद्यार्थी शामिल हुए। भ्रमण के दौरान पीएम श्री संस्था के शिक्षक दौलत चौहान, नंदू बघेल, बादल चौहान, विभूति धाकरे, विजया जाधव, अंजू वर्मा सहित अन्य शिक्षक उपस्थित रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.