भूपेंद्र चौहान, चंद्रशेखर आजाद नगर
यदि जीवन में लक्ष्य बड़े हो तो मेहनत भी अधिक लगती हैं।विद्यार्थी जीवन में जितनी अधिक मेहनत करोगे उतनी अधिक सफलता प्राप्त होगी। विद्यार्थियों को चाहिए वार्षिक उत्सव के आयोजन में जिस तरह से बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया हैं उसी तरह आगामी परीक्षाओं में भी मेहनत और परिश्रम कर अच्छे अंक प्राप्त करें व अपने माता-पिता,नगर व विद्यालय का नाम रोशन करें। यह बात उत्कृष्ट विद्यालय के तीन उद्देश्य कार्यक्रम के समापन अवसर पर जोबट विधायक सी पटेल ने उपस्थित छात्र-छात्राओं से अपने उद्बोधन में कहीं। विधायक पटेल ने कहा कि यदि कोई विद्यार्थी पढ़ाई के प्रति समर्पित हैं आर्थिक स्थिति ठीक नहीं हैं तो मैं व्यक्तिगत व शासन स्तर से किसी भी प्रकार की सहायता करने के लिए तत्पर हूं।विद्यालय के प्राचार्य निलेश शाह के निवेदन पर विधायक सेना पटेल ने दो पहिया वाहन पार्किंग के टीन सेड बनाने के लिए मौके पर 51000 की राशि देने की घोषणा की।
समापन अवसर पर नगर पंचायत अध्यक्ष निर्मला डावर ने कहा कि वार्षिक उत्सव बच्चों की प्रतिभा को निखारने का आयोजन हैं सभी विद्यालय के बच्चे बधाई के पात्र जिन्होंने वार्षिक उत्सव में अपनी सभी प्रतियोगिता में भाग लेकर अपनी प्रतिभा दिखायी हैं। आप सभी को समापन के साथ अब परीक्षा की जुट जाना हैं जिससे आप आगामी परीक्षा में अच्छे अंक प्राप्त कर सके। जीवन में लक्ष्य बड़े हो तो मेहनत भी अधिक लगती हैं-विधायक सेना पटेल।
