बड़वानी जेल में बंद नानपुर क्षेत्र के कैदी की मौत, परिजन शव लेने पहुंचे

0

जितेंद्र वाणी, नानपुर
जिला जेल बड़वानी में अपनी मां की हत्या के जुर्म में आजीवन कारावास की सजा काट रहे नानपुर क्षेत्र की एक 26 वर्षीय कैदी की शनिवार को जिला अस्पताल में मौत हो गई। मौत का कारण बीमारी बताया जा रहा है।

सरपंच प्रतिनिधि के साथ शव लेने बड़वानी पहुंचे पिता दयला।

प्राप्त जानकारी के अनुसार ग्राम राजावाट (पटेल फलिया) निवासी दीपक (26) पिता दयला चौहान अपनी मां सकलीबाई की हत्या के मामले में सजा काट रहा था। मृतक ने करीब दो साल पहले नशे की हालत में अपनी मां की हत्या कर दी थी। इस मामले में इसी वर्ष अप्रैल माह में न्यायालय ने उसे आजीवन कारावास की सजा सुनाई थी। सजा होने से पहले वह आलीराजपुर जेल में बंद था, जिसके बाद उसे बड़वानी जेल स्थानांतरित कर दिया गया था। ग्राम पंचायत राजावाट के सरपंच प्रतिनिधि नानसिंह ने बताया कि हम शव लेने बड़वानी जेल आए हैं। जहां पूछने पर हमें बताया गया कि दीपक बीमार चल रहा था, जिसके चलते उसे शुक्रवार को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया था। शनिवार को उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। घटना की सूचना मिलते ही मृतक के पिता दयला चौहान, रितिक पटेल और सरपंच प्रतिनिधि नानसिंह शव लेने बड़वानी पहुंचे। पीएम के बाद शव परिजन को सौंपा जाएगा।

Leave A Reply

Your email address will not be published.