लोहित झामर, मेघनगर
झाबुआ जिले के थाना काकनवानी अंतर्गत ग्राम मदरानी में कथित अवैध धर्मांतरण और आदिवासी युवक के साथ मारपीट के मामले ने तूल पकड़ लिया है। घटना के बाद सर्व आदिवासी समाज के आक्रोश को देखते हुए पुलिस ने देर रात कार्रवाई करते हुए दो ईसाई पास्टर और पांच अन्य नामजद व्यक्तियों के खिलाफ मदरानी चौकी पर एफआईआर दर्ज की है।
पुलिस के अनुसार आरोपियों के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की धारा 131, 352, 351(3), 3(5) तथा मध्यप्रदेश धार्मिक स्वतंत्रता अधिनियम 2021 की धारा 3/5 के तहत प्रकरण दर्ज किया गया है। मामले की जांच शुरू कर दी गई है।
