करजवानी के घाट पर आयशर वाहन अनियंत्रित होकर पलटी

0

शैलेष कनेश, मथवाड 

18 दिसंबर को आलीराजपुर जिले के मथवाड गांव में नर्मदा मैय्या का भक्त दादा गुरु का आगमन हुआ था। गत रात्रि को आरती के बाद भव्य सत्संग हुआ। कार्यक्रम में आस पास गांव के श्रद्धालुओं ने उनके सत्संग का लाभ लिया।

कार्यक्रम की व्यवस्था हेतु सामग्री पंडाल , कंबल आदि भर कर ले जाते समय मथवाड के पास करजवाणी के घाट पर आयशर वाहन अनियंत्रित होकर पलटी मारी। ओर वाहन बुरी तरह से क्षतिग्रस्त भी हो गया। नर्मदा मैय्या का शुक्र है कि गाड़ी में ड्राइवर सहित पांच लोग बैठे थे, जिनमें से सभी सुरक्षित हैं।

Leave A Reply

Your email address will not be published.