सतीश अजनार दूसरी बार बने ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष

0

पारा। आज स्थानीय बस स्टैंड पर सतीश अजनार के ब्लाक कांग्रेस कमेटी पारा के अध्यक्ष बनाए जाने पर कार्यकर्ताओं द्वारा अजनार का स्वागत पुष्प माला पहना कर ढोल नगाड़े और आतिशबाजी कर किया गया ।

साथ ही नगरवासियों और कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने अजनार को परंपरागत साफा पहनाकर और मिठाई खिला कर पुन: ब्लाक कांग्रेस अध्यक्ष बनने पर बधाईया दी। स्वागत के बाद अजनार कार्यकर्ताओं के साथ बस स्टैंड से ढोल नगाड़ों के साथ टंट्या मामा भील प्रतिमा स्थल पहुंचे और टंट्या मामा की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर सभी कार्यकर्ताओं का आभार व्यक्त किया। इस मौके पर जिला युथ कांग्रेस उपाध्यक्ष महेश डामोर, युथ ब्लाक कांग्रेस कमेटी रामा के अध्यक्ष रमेश मोहनिया, ब्लॉक महासचिव सुनील वसुनिया , ब्लाक उपाध्यक्ष लक्ष्या निनामा, दौलतपुरा पूर्व सरपंच मगन डावर,पारा बजरंग दल नगर अध्यक्ष नयन बैरागी, हेमेंद्र प्रजापत, जितेंद्र प्रजापत, चेतन कहार, प्रेम नागर, राजेश डावर,फरहान पठान, अरबाज पठान, शरद खटवा, राहुल कहार, ब्लॉक उपाध्यक्ष अजीत मोहनिया आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.