घर के बाहर पेड़ पर फंदे से झूला अधेड़, पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू की

0

ब्रजेश श्रीवास्तव, छकतला

आलीराजपुर जिले के ग्राम कटवाड़ में बुधवार सुबह एक व्यक्ति ने फांसी के फंदे पर लटका मिला। घटना ग्राम के होली फलिया की है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार चीला पिता रिछिया डावर (50) ने बुधवार सुबह करीब 10 बजे अपने घर से मक्का के खेत में पानी देने की बात कहकर निकले थे। लेकिन इसके बाद घर नहीं लौटे। परिजन ने तलाश की तो घर से थोड़ी दूरी पर स्थित एक पेड़ पर फांसी का फंदे पर उनका शव लटका मिला। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बखतगढ़ भिजवाया है। फिलहाल मौत के कारणों का पता नहीं चल सका है। पुलिस ने मर्ग कायम कर विवेचना शुरू कर दी है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.