जनसुनवाई में आई वृद्ध महिला की समस्‍या का तुरंत समाधान करने के कलेक्टर ने दिए निर्देश 

0

आलीराजपुर। कलेक्टर नीतू माथुर द्वारा जिला मुख्‍यालय पर प्रति मंगलवार की तरह जनसुनवाई का आयोजन कलेक्‍टर कक्ष में किया । जनसुनवाई के दौरान श्रीमती शायरी पति डुगरसिह तोमर निवासी खरखडी ने आवेदन देकर बताया कि उनकी आयु करीब 80 वर्ष हो चुकी है उनके पुत्र विक्रम सिंह तोमर शासकीय सेवक के रूप में प्राथमिक विद्यालय छकना में कार्य करते थे। वर्ष 2014 में उनके पुत्र का स्‍वर्गवास हो गया।

शासन के नियमानुसार पुत्रवधु को अनुकंपा नियुक्ति प्राप्‍त हुई लेकिन पुत्रवधु द्वारा पालन पोषण नहीं किया जाता है और न किसी प्रकार की आर्थिक सहायता दी जाती है। जिससे जीवन यापन करने में काफी परेशानी होती है, उक्‍त प्रकरण को गंभीरता से लेते हुए कलेक्‍टर श्रीमती माथुर ने संबंधित विभाग प्रमुख से फोन पर चर्चा कर निर्देश दिए कि संबंधित की पुत्र वधु जाे कि वर्तमान में शासकीय सेवक है उसे निर्देशित किया जाए कि वह उनकी सास का पालन पोषण करें या संबंधित वृद्धा को आर्थिक रूप से सहायता करें , अन्‍यथा उन्‍हे अवगत कराया जाए कि पालन पोषण न करने की स्थिति में संबंधित की अनुकंपा नियुक्ति निरस्‍त की जा सकती है । इसी तरह जिले के विभिन्‍न क्षेत्र से आए ग्रामीणजनों ने  वेतन न मिलने , ग्रेजुयटी , सडक निर्माण , नाली निर्माण , जमीन विवाद संबंधित 30 आवेदन देकर अपनी अपनी समस्‍या कलेक्‍टर के समक्ष रख्‍ाी । कलेक्‍टर श्रीमती माथुर ने सभी शिकायतों को गंभीरता से सुना और संबंधित विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया कि शासन की मंशा अनु‍रूप आमजनों की समस्‍या का प्रभावी निराकरण करें ।

Leave A Reply

Your email address will not be published.