बोलासा संकुल केंद्र अंतर्गत बीआरसी ने विभिन्न शासकीय स्कूलों का किया निरीक्षण

0

शान ठाकुर, पेटलावद

सोमवार को बोलासा संकुल की 08 शैक्षणिक संस्थाओं का बीआरसी श्रीमती रेखा गिरि द्वारा निरीक्षण किया गया। इस दौरान कलेक्टर नेहा मीना द्वारा दिए निर्देशो के परिपालन में शत प्रतिशत नामांकन हेतु सभी को आवश्यक निर्देश दिए गए। साथ ही बालिका छात्रावास बोलासा का भी निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान शासकीय प्राथमिक विद्यालय कमलखेड़ा समय से पूर्व बंद पाई गई।

शिक्षक थॉमस डामोर बिना पूर्व सूचना के अनुपस्थित पाए गए अतिथि शिक्षक को बुलाया गया स्कूल का ताला खुलवाया गया। स्कूल की साफ सफाई बिल्कुल भी नहीं थी पूरे कमरे में किताबें बिखरी हुई थी, गंदगी फैली मिली, शिक्षक को गुटखा न खाने की हिदायत दी गई। स्कूल परिसर की रंगाई पुताई और साफ सफाई करने के निर्देश दिए गए। अतिथि शिक्षक द्वारा बताया गया कि कुल 44 बच्चें दर्ज़ हैं। निरीक्षण के दौरान एक भी बच्चा उपस्थित नहीं पाया गया। पीएस पिपलीपाड़ा में दो शिक्षक उपस्थित,छोगालाल मैड़ा अवकाश पर हैं बताया गया किंतु अवकाश आवेदन स्कूल में नहीं था। एकीकृत धतुरिया में 5 शिक्षक और एक अतिथि शिक्षक उपस्थित पाया गया 375 में से 87 बच्चें उपस्थित मिले जो की बहुत ही कम है, खण्ड स्त्रोत समन्वयक रेखा गिरि द्वारा नाराजगी व्यक्त की गई और पालकों से सतत संपर्क कर बच्चों के उपस्थित दो दिवस में बढ़ाने के निर्देश दिए गए। बिना पूर्व सक्षम अधिकारी की स्वीकृति के कोई भी अवकाश पर न रहें। पीएस बोलासा में कक्षा चौथी के अनुराज मधु, रुद्रा, अंतराज, फूलवती को पुस्तक पढ़ना नहीं आता है। शिक्षक को 15 दिवस में पुस्तक पढ़ना सीखने के निर्देश दिए। 136 में से 37 बच्चें उपस्थित पाए गए शिक्षक को उपस्थिति बढ़ाने के निर्देश दिए गए। पीएस सेमरोड़ में 2 ही अतिथि हैं जबकि 106 बच्चें दर्ज में से 55 उपस्थित मिले .बच्चों का शैक्षिक स्तर कमजोर पाया गया। स्कूल परिसर की साफ सफाई हेतु निर्देशित किया गया। बालिका छात्रावास बोलासा में अधीक्षिका उपस्थित और सहायक वार्डन अनुपस्थित मिली, अधीक्षक द्वारा बताया गया की 50 में से 38 बालिकाएं उपस्थित हैं जो स्कूल गई हैं. तीन बालिकाओं का स्वास्थ्य ठीक नहीं होने के कारण हॉस्टल में मिली, जिनका स्वास्थ्य परीक्षण करवाने हेतु कहा गया। बालिकाओं को स्वेटर, जूते मोजे, बैग वितरण हेतु निर्देश दिए गए। शाम को भोजन में दाल, चावल,रोटी बनाई गई। पीएस जमुनिया में अतिथि शिक्षक ईश्वर गामड़ उपस्थित मिले दर्ज 121में से 32बच्चें ही उपस्थित मिले।

खण्ड स्त्रोत समन्वयक गिरि द्वारा बोलासा संकुल के संस्था प्रमुख को निम्नलिखित निर्देश दिए गए…

1- बच्चों की उपस्थिति100% करेंगे।

2- ई अटेंडेंस अनिवार्य रूप से लगाए समय से पूर्व संस्था न छोड़े।

3- मध्यान भोजन की उपस्थिति ऑनलाइन प्रतिदिन दर्ज करेंगे।

4- मीनू अनुसार भोजन बनवाएं और प्रतिदिन एक फोटो ग्रुप में सेंड करेंगे।

5- बिना पूर्व सूचना और सक्षम अधिकारी द्वारा अवकाश स्वीकृति के बिना कोई भी अवकाश पर न जाए।

6-ver सर्वे पूर्ण कर बच्चों का शत प्रतिशत नामांकन पूर्ण कराएंगे।

7- शाला परिसर साफ सुथरा रखें एवं रंगाई पुताई भी करावे ।

8- शाला के समस्त रिकार्ड संधारित करेंगे,जो बच्चा अनुपस्थित है उसकी अनुपस्थिति दर्ज करेंगे। उपस्थिति पंजी में रिक्त स्थान न छोड़े।

9- गणवेश के खाते अपडेट करेंगे।

10- अर्धवार्षिक परीक्षा का मूल्यांकन समय सीमा में पूर्ण कर वार्षिक परीक्षा की तैयारी करवाएंगे।

कलेक्टर नेहा मीना मेम के निर्देशानुसार सी एम हेल्पलाइन का निराकरण करने और ड्राप आउट बच्चों को चिन्हाकित कर बच्चों का स्कूल में नामांकन करवाने हेतु भी निर्देश दिए गए। निरिक्षण के दौरान सीएसी मोती लाल मुणीया उपस्थित रहें।

Leave A Reply

Your email address will not be published.