झकनावदा में 18 दिसंबर 2025 से 28 दिसम्बर 2025 तक होगा मेले का आयोजन

0

शान ठाकुर, पेटलावद

प्रतिवर्ष के अनुसार इस वर्ष रायपुरिया मेला किसी कारण से निरस्त हो जाने के बाद ही आसपास के क्षेत्रवासियों में काफी निराशा को देखते हुवे ग्राम पंचायत झकनावदा के पंचों की सहमति ओर नगरवासियों के सहयोग से आज ग्राम पंचायत में एक बैठक रखी गई। जिसमें ग्राम पंचायत के सरपंच सचिव एवं आसपास की 12 ग्राम पंचायतो के सरपंच सचिवगण एवं एवं झकनावदा उप तहसील के नायब तहसीलदार विजेंद्र कटारे की उपस्थिति में जिसमें सभी सम्माननीय सदस्यगण की राजी मर्जी ओर सहमति से नगर में प्रथम बार एक मेला लगाने का प्रस्ताव पास किया गया जिसमें मेला लगाने के लिए राजगढ़ रोड पर स्थित क्रिकेट खेल मैदान को प्रस्तावित कर 18 दिसंबर से 28 दिसंबर तक मेला लगाने की मंजूरी दी गई एवं सर्वसम्मति से ग्राम पंचायत झकनावदा पंचायत बॉडी द्वारा मेला समिति का अध्यक्ष ठाकुर मनोहरसिंह सेमलिया को बनाया गया।

जितेंद्र राठौड़ भाजपा मंडल अध्यक्ष झकनावदा

मेले में झकनावदा ग्राम के अलावा आसपास की समस्त 12 ग्राम पंचायतो के गांवो के ग्रामीण जनों को भी मेला समिति में लिया गया है मेले में सुरक्षा व्यवस्था के साथ-साथ स्वास्थ्य विभाग,पेयजल व्यवस्था, राजस्व विभाग एवं फायर ब्रिगेड एवं एंबुलेंस भी मेले में उपलब्ध रहेगी। नगर में प्रथम बार मेला लगाने से नगरवासियों में हर्ष का माहौल है सभी ने मेला लगने पर खुशी वयक्त की।

ठाकुर मनोहरसिंह राठौर अध्यक्ष मेला समिति ग्राम पंचायत झकनावदा

क्या कहते हैं जनप्रतिनिधि

मां माही माता श्रृंगेश्वर धाम मवेशी मेले का आयोजन नगर में प्रथम बार हो रहा है जिसका संचालन ग्राम पंचायत झकनावदा कर रही है मेले में लगने वाली दुकानों की सुरक्षा का पुख्ता इंतजाम पुलिस प्रशासन और नगर की ग्राम पंचायत द्वारा किया जाएगा और इस आयोजन को सफल करना ही हमारा लक्ष्य है इस मेले से नगरवासियों ओर आस पास के ग्रामीण क्षेत्रों का मनोरंजन भी बढ़ेगा और व्यापारियों का व्यापार में भी इजाफा होगा।

जितेंद्र राठौड़ अध्यक्ष भाजपा मंडल झकनावदा

Leave A Reply

Your email address will not be published.