पीएचई विभाग को अवगत कराने के बाद भी नहीं किया हैंडपंप रिपेयर

0

खरडुबडी। झाबुआ जिले के गांव खरडुबडी में हाईस्कूल परिसर में एक हेडपंप है जिस पर पुरा गांव पानी के लिए निर्भर है आपको बता दें कि यह हैंडपंप इतना खराब हो गया है कभी भी इस हेडपंप टूट सकता है और पानी भरने वालो के साथ घटना हो सकती है जिससे इस हैंडपंप पर पानी भरने जाने से ग्रामीण डरते हैं बात ग्रामीणजनों की नहीं है इस हैंडपंप से स्कूल के बालकों एवं बालिका भी इस हैंडपंप पर पानी पीने से डरते हैं क्योंकि इस हेडपंप को ग्रामीण ने तार के सहारे बाध रखा है और इस हेडपंप का ठाला जो बर्तन रखने वाले भी खंजर हो गया है इस हेडपंप की ओर नहीं कोई अधिकारी या हेडपंप मेकेनिक सुध नहीं ले रहा है हमारे द्वारा 4 दिसम्बर को खबर प्रकाशित की गई परन्तु अधिकारी को अवगत करवाया था । आज हमारे द्वारा फिर इस मौके पर पहुंचे तब देखा कि इस पर कोई काम नहीं किया गया ।

पीएचई विभाग के अधिकारी संतोष कुमार तिवारी को इस खबर से अवगत करवाया गया था तो उन्होंने दो चार दिन का समय मांगा गया था कि इस हेडपंप को सही करवा देंगे इस बात को करीब एक सप्ताह हो गया पंरतु आज तक नहीं हेडपंप को सही करवाया गया और नहीं ठाला बदला गया है।

ग्रामीणजनो मनोज पंचाल, रमेश, रतन, मावी, कसना ,गोविंद, रागू, सन्नू आदि का कहना है कि अधिकारी भी इस हाईस्कूल परिसर में आते हैं और यही पर छात्राओं भी पानी पीने के लिए इस हेडपंप का उपयोग करते हैं गाव में एक हेडपंप है जो गर्मी में भी साथ दे रहे हैं अगर कभी भी हेडपंप की लाइन टुट कर गिर गई तब ग्रामीण को पानी के लिए इधर उधर भटकना पड़ सकता है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.