जोबट में यातायात पुलिस ने चलाया सघन चेकिंग अभियान, चालान काटे

0

आलीराजपुर। कलेक्टर नीतू माथुर के निर्देशन में जिले की परिवहन व्यवस्था को सुदृढ़ बनाने के उद्देश्य से यातायात पुलिस द्वारा सघन चेकिंग अभियान लगातार जारी है। इसी क्रम में आज दिनांक 12.12.25 को जोबट के कॉलेज तिराहा क्षेत्र में वाहनों की व्यापक जांच की गई।

चेकिंग के दौरान वाहनों के सभी वैध दस्तावेजों की जांच की गई। अभियान में एक बस को बिना वैध PUC के पाए जाने पर ₹10,000 का चालान काटा गया, जबकि अन्य 6 वाहनों पर कुल ₹8,000 की चालानी कार्यवाही की गई। इसके अतिरिक्त 04 वाहनों को दस्तावेजों की कमी के कारण जोबट थाना परिसर में खड़ा करवाया गया।

चेकिंग अभियान के दौरान स्कूल बसों की भी जांच की गई ताकि विद्यार्थियों की सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके। RTO कृतिका ने बताया कि कलेक्टर के निर्देशानुसार यह कार्रवाई आगे भी निरंतर जारी रहेगी।

Leave A Reply

Your email address will not be published.