संजेली तालुका की रंगली घाटी में अनजान व्यक्ति की जली हुई लाश मिली

0

भूपेंद्र चौहान, दाहोद

संजेली तालुका के हिरोला गांव में रंगली घाटी, कोचर बस स्टैंड के पास एक अनजान व्यक्ति की जली हुई लाश बरामद हुई है। मृतक के शरीर पर दो पहचान के निशान मिले हैं। उसके बाएं हाथ में फास्टेट कंपनी की नीली धारी वाली डिजिटल घड़ी थी और दाहिने हाथ में “जय श्री श्याम” लिखा हुआ ब्रेसलेट (कड़ा) पहना हुआ था। पुलिस ने आसपास के क्षेत्रों में गुमशुदा या मिसिंग व्यक्तियों की जानकारी मांगी है। यदि किसी के पास इस व्यक्ति के बारे में कोई भी सूचना हो, तो तुरंत अधिकारी से संपर्क करें।

जालोद के डिप्टी सुपरिटेंडेंट ऑफ पुलिस

डी. आर. पटेल – 9978408206

संजेली पुलिस स्टेशन

PI रावत – 7567108787

पुलिस ने अपील की है कि कोई भी व्यक्ति जिसकी गुमशुदगी दर्ज हो या जिस पर संदेह हो, वह जानकारी उपलब्ध कराए।

Leave A Reply

Your email address will not be published.