वन भूमि पर गोवंश हत्या के विरोध में भील महासंघ ने सौंपा ज्ञापन, आरोपियों के घर बुलडोजर चलाने की मांग

0

झाबुआ डेस्क। भील महासंघ जिला झाबुआ ईकाई मेघनगर ने पिछले कई वर्षो से ग्राम सजेली नान्या साथ की वन भूमि(बीट क्रमांक 75) पर गांवँश की हत्या कर माँस तस्करी के खिलाफ आक्रोश जताते हुए अनुविभागीय अधिकारी राजस्व मेघनगर को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में इस मामले की उच्च स्तरीय जांच कराने की मांग की। साथ ही इस पूरे अवैध गो कसी के कार्य में कौन-कौन लोग शामिल हैं इसकी उच्च स्तरीय कमेटी का गठन कर तमाम बिंदुओं पर जांच की जावे व दोषियों पर कड़ी से कड़ी कार्यवाही की जाने को कहा। साथ ही आरोपियों के घरों पर बुलडोजर चलाने की मांग की। ताकि आगे से इस प्रकार की घटनाओं को अंजाम न दे पाए। इस दौरान संगठन के अनेक पदाधिकारी मौजूद रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.