रायपुरिया का मां भद्रकाली मेला निरस्त, ग्राम पंचायत ने प्रेस नोट जारी कर बताई यह वजह

0

लवेश स्वर्णकार, रायपुरिया

प्रतिवर्ष आयोजित होने वाला मां भद्रकाली मवेशी मेला ग्राम पंचायत ने निरस्त कर दिया है यह मेला 11 से 17 तक आयोजित होने वाला था । इसके लिए ग्राम पंचायत ने परम्परा अनुसार माता भद्रकाली की पूजा अर्चना धूमधाम व बैंड बाजे के साथ  की थी ।  

ग्राम पंचायत ने प्रेस नोट क्रमांक 12/2025 जारी करके बताया कि मेले को लेकर ग्रामवासियों के आवेदन तथा स्थानीय व्यापारियों को होने वाली सुविधा को दृष्टिगत रखते हुए ग्राम पंचायत ने बैठक का आयोजन रखा गया और सर्वसहमति से मेले को निरस्त कर दिया है।  ग्राम पंचायत ने अपने प्रेस नोट में मेले को निरस्त करने का बताया कि मेले से गंदगी, मेले में असामाजिक तत्वों द्वारा होने वाले हुडदंग तथा मेले का क्षेत्र अस्पताल परिसर में आने से आने जाने वाले मरीजों को होने वाली असुविधा को ध्यान में रखते हुए तथा मेला अवधि के दौरान 15 से 20 दिनों तक आवागमन बाधित होने का जिक्र करते हुए मेले को निरस्त करने का निर्णय लेकर प्रेस नोट जारी किया है। 

ग्राम पंचायत के इस निर्णय से स्थानीय व्यापारियों में हर्ष है । स्थानीय व्यापारियों तथा पंचायत सहयोगियों ने सरपंच होमी नंदू निनामा उपसरपंच दीपिका सोलंकी का आभार व्यक्त किया है । ग्राम में मेले के आयोजन के पहले ही तरह तरह की चर्चाओं का दौर चल रहा था यह साल कृषकों के लिए वैसे भी चिंताजनक हे ऐसे में इस मेले के आयोजन नहीं होने से फिजूल के पेसो की बरबादी भी नहीं होगी ग्राम पंचायत के इस ठोस ओर महत्वपूर्ण निर्णय की सराहना की जा रही है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.