पेटलावद क्षेत्र की विभिन्न स्कूलों में बीआरसी ने किया निरक्षण, दिए आवश्यक निर्देश 

0

शान ठाकुर, पेटलावद 

बीआरसी रेखा गिरि द्वारा शनिवार को  पेटलावद क्षेत्र के विभिन्न शिक्षण संस्थानों नाहरपुरा, अमरहोली, मांडन, कन्या और बालक सारंगी, हाई स्कूल मठमठ प्राथमिक और माध्यमिक हनुमंतिया का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने शिक्षा की गुणवत्ता, बच्चों की उपस्थिति, मध्यान्ह भोजन व्यवस्था सहित कई आवश्यक बिंदुओं पर जानकारी ली और संबंधितों को निर्देशित किया।

मीनू अनुसार दिया जाए भोजन 

बीआरसी गिरि ने विद्यालयों में मध्यान्ह भोजन मीनू के अनुसार ही भोजन उपलब्ध कराने के निर्देश दिए और बच्चों को पौष्टिक भोजन उपलब्ध कराने के साथ ऑनलाइन उपस्थिति दर्ज करने के भी निर्देश दिए गए।

विद्यालयों में बढ़ाई जाए बच्चो की उपस्थिति 

विद्यालयों में बच्चों की उपस्थिति बढ़ाने के लिए पालकों से सतत संपर्क बनाए रखने के निर्देश भी दिए गए। उन्होंने कहा कि नियमित संवाद से विद्यार्थी संख्या में वृद्धि और पढ़ाई पर सकारात्मक प्रभाव पड़ेगा।

ईवीआर सर्वे कर प्रत्येक बच्चें का नामांकन हेतु दिए निर्देश 

इसी क्रम में उन्होंने शिक्षकों को VER सर्वे कर प्रत्येक बच्चे का शत-प्रतिशत नामांकन सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। साथ ही शिक्षकों को ई-अटेंडेंस अनिवार्य रूप से लगाने को कहा। उन्होंने कहा कि सभी शिक्षक समय पर विद्यालय पहुंचे तथा समय से पूर्व संस्था न छोड़ें। निरीक्षण के दौरान बीआरसी गिरि ने समूह को आवश्यकता अनुसार भंडार क्रय नियम का पालन करते हुए बर्तन क्रय करने के निर्देश भी दिए ताकि मध्यान्ह भोजन योजना का संचालन सुचारू रूप से हो सके।

बीआरसी रेखा गिरि ने कहा – निर्देशों का पालन शिक्षा व्यवस्था को बेहतर बनाने और अनुशासन बनाए रखने के लिए अत्यंत आवश्यक है।

सोमवार से अर्धवार्षिक परीक्षा प्रारंभ हो रही है अतः शत प्रतिशत बच्चों को परीक्षा में सम्मिलित करवाए। सभी जन शिक्षक और संस्था प्रमुख को ऑनलाइन कार्य समय सीमा में पूर्ण करने हेतु निर्देश दिए साथ ही मीनू का पालन नहीं करने पर समूह को कारण बताओ सूचना पत्र भी जारी किया गया। वही हाई स्कूल मठमठ में प्राचार्य और जन शिक्षक की उपस्थिति में बीआरसी रेखा गिरि द्वारा संस्था प्रमुख की समीक्षा बैठक ली गई।

Leave A Reply

Your email address will not be published.