मोटरसाइकिल पर कट्‌टा लहराने वाले आरोपी 6 घंटे में गिरफ्तार 

0

आलीरजपुर। पुलिस अधीक्षक आलीराजपुर रघुवंश सिंह ने बताया की थाना आलीराजपुर क्षेत्रान्‍तर्गत कल दिनांक-05.12.2025 को दोपहर करीब 03.30 बजे सूचना मिली कि नानपुर रोड स्थित कृषि उपज मण्डी के पास वेल्डिंग की शॉप पर काम करने वाले सोहेल मंसूरी जब अपनी दुकान पर काम कर रहे थे, तभी दुकान के बाहर खडी स्प्लेण्डर मोटरसायकल कोई अज्ञात व्यक्ति चुराने का प्रयास कर रहा था, जिसे पकडने पर भागने लगा, आसपास के लोगों की मदद से जब उक्त अज्ञात चोर को पकडा गया तो उसका साथी जो R15 मोटरसायकल से आया था ने कट्टा तानकर फरियादी व उसके साथियों को भयभीत कर दिया ।

  दिन दहाडे हुई सनसनीखेज घटना की गंभीरता पर  तत्काल संज्ञान लेते हुए थाना आलीराजपुर मे अपराध क्रमांक-529/2025 धारा 303(2), 307 BNS व 25,27 आर्म्स एक्ट का पंजीबद्ध कर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री प्रदीप पटेल आलीराजपुर, इंचार्ज SDOP आलीराजपुर श्री त्रिलोकसिंह पंवार के पर्यवेक्षण में थाना प्रभारी कोतवाली निरीक्षक सोनू सितोले के नेतृत्व में टीमें गठित की गई, गठित टीमों द्वारा आरोापियों की धरपकड हेतु त्‍वरित कार्यवाही कर नाकाबंदी कर गहन चैकिंग की प्रांरभ की गई व आसपास के थाना क्षेत्रों में भी सूचना कर घेराबंदी कर सघन चैकिंग अभियान शुरू करवाया गया । पुलिस द्वारा अपना मुखबिर सिस्टम एक्टीवेट किया गया । थाना कोतवाली की एक अन्य टीम द्वारा सूक्ष्म गहनता से थाना क्षेत्र में लगे सीसीटीव्ही कैमरों के अवलोकन हेतु लगाया गया । कुल 64 सीसीटीव्ही कैमरों के सूक्ष्म अवलोकन तथा मुखबिर द्वारा प्राप्त सूचना के आधार पर जानकारी प्राप्‍त हुई कि घटना कारित करने वाले आरोपियों के हुलिये का व्यक्ति ग्राम उमराली का निवासी होने की जानकारी प्राप्‍त होनें पर उक्‍त हुलिये कि व्‍यक्ति की तलाश हेतु तत्काल टीम रवाना कर आरोपी गौतम उर्फ गोपाल पिता रमेश डोडवा, उम्र 23 वर्ष निवासी हरिजन मोहल्ला उमराली को घटना के 06 घण्‍टें के भीतर गिरफ्तार कर घटना में प्रयुक्त लोहे का देसी कट्टा मय कारतूस के जप्त किया गया। पश्‍चात आरोपी से उसके अन्‍य साथी के संबंध में पूछने पर ग्राम सिलोटा चौकी छकतला के दीपक पिता रमेश बघेल, उम्र 20 वर्ष के साथ घटना कारित करना स्वीकार किया, आरोपी से घटना में प्रयुक्त काले रंग की R15 मोटरसायकल क्रमांक GJ05HZ8593 जप्त की गई ।  जप्तशुदा देसी कट्टा किमती 6000/- तथा जप्तशुदा R15 मोटरसायकल किमती 2,00,000/- का मश्रुका जप्त किया गया। आरोपियों द्वारा पुलिस पूछताछ में थाना आलीराजपुर क्षेत्र की एक तथा बडवानी जिले की मोटरसायकले चोरी करना कबूल किया है । आरोपियों को माननीय न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत कर पुलिस रिमाण्ड लिया जाकर अन्य अपराधों के संबंध में भी पूछताछ की जायेगी । 

आरोपियों द्वारा उक्‍त घटना कारित कर क्षेत्र में सनसनी फैला देने पर सोशल मिडिया द्वारा भी उक्त घटना पर तीव्र आक्रोश व्यक्त किया था । आमजन पर पुलिस का विश्वास बनाये रखने हेतु कोतवाली पुलिस द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए सतत प्रयास कर मात्र 06 घण्टे में आरोपियों को गिरफ्तार कर सुरक्षित वातावरण निर्मित किया है । 

उक्त कार्यवाही में विशेष भूमिका निरीक्षक सोनू सिटोले थाना प्रभारी कोतवाली, उनि सुनिल रन्दे, सउनि अरूण राठौर, सउनि रणजीतसिंह सोलंकी, प्रआर हनुमंत, प्रआर रविन्द्र खन्ना, मप्रआर फुंदी चौहान, प्रआर दिलीप सायबर सेल, आर गंगाराम, आर दिनेश, आर राकेश सिंगाड, आर राकेश अनारे, आर नागरसिंह सायबर, आर राहुल सायबर, मआर किरण, सैनिक अनिल का सराहनीय योगदान रहा।

Leave A Reply

Your email address will not be published.