जेवियर मेड़ा आदिवासी विकास परिषद के प्रदेश उपाध्यक्ष मनोनीत

0

झाबुआ डेस्क। मध्य प्रदेश आदिवासी विकास परिषद के अध्यक्ष विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंगार ने झाबुआ जिले के लोकप्रिय पूर्व विधायक प्रदेश कांग्रेस महासचिव जेवियर मेडा को आदिवासी विकास परिषद की धारा 3 का प्रयोग करते हुए मध्य प्रदेश का उपाध्यक्ष मनोनीत किया है। साथ ही उन्हें इंदौर उज्जैन का संभाग का प्रभार भी दिया गया है।

इस अवसर पर पूर्व विधायक जेवियर मेडा ने बताया कि मध्य प्रदेश आदिवासी विकास परिषद आदिवासियों के सामाजिक आर्थिक एवं शैक्षणिक विकास के प्रति हमेशा जागरूक रहा है हम आदिवासियों के उत्थान एवं विकास के लिए भूमिका का निर्वाह करेंगे और उन्हें आत्मनिर्भर बनाने के लिए कटिबद्ध रहेंगे  प्रदेश स्तरीय सम्मेलन की रूपरेखा बनाई जा रही है शीघ्र ही प्रदेश स्तरीय एक सम्मेलन आयोजित होगा। उनकी नियुक्ति पर विधायक पूर्व विधायक जनप्रतिनिधि कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं ने उन्हें बधाई दी एवं आदिवासी विकास परिषद के प्रदेश अध्यक्ष नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंगार के प्रति आभार प्रकट किया।

Leave A Reply

Your email address will not be published.