शादी नहीं होने का ताना मारती थी भाभी, गुस्साए देवर ने डंडे से पीट कर भाभी को मार डाला

0

जितेंद्र वाणी, नानपुर

अलीराजपुर जिले के नानपुर थाना क्षेत्र के ग्राम राजावट में एक देवर ने अपनी भाभी की डंडे से पीट-पीटकर हत्या कर दी। यह घटना मृतिका के घर के बरामदे में पिछवाड़ फलिया, ग्राम राजावट में हुई। मृतिका कथित तौर पर आरोपी को आए दिन उसकी पत्नी न होने का ताना मारती थी, जिससे आक्रोशित होकर आरोपी ने यह कदम उठाया।

आरोपी

मृतिका की पहचान गुलबाई पति छगन भिलाला चौहान (उम्र 62 वर्ष) के रूप में हुई है, जो पिछवाड़ फलिया, ग्राम राजावट की निवासी थी। आरोपी दितला उर्फ दिलीप पिता सैकडीया (उम्र करीब 50 वर्ष) भी उसी गांव का रहने वाला है और रिश्ते में मृतिका का देवर था। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, आरोपी की पत्नी नहीं है, और मृतिका गुलबाई उसे इसी बात को लेकर आए दिन ताना मारती थी और गाली गलौज करती थी। गुरुवार रात को भी मृतिका ने आरोपी दिलीप को पत्नी न होने का ताना दिया और गाली गलौज की।

इस बात से आरोपी दिलीप गुस्से में आ गया और उसने पास रखे एक डंडे से मृतिका के ठुड्ढी और चेहरे पर वार कर दिया। डंडे के प्रहार से गुलबाई को गंभीर चोट आई और उसकी मृत्यु हो गई।

नानपुर थाना प्रभारी राजेश डावर ने बताया घटना की सूचना मिलने पर नानपुर पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए आरोपी दितला उर्फ दिलीप को गिरफ्तार कर लिया है और कानूनी कार्यवाही शुरू कर दी है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.