जितेंद्र वाणी, नानपुर
अलीराजपुर जिले के नानपुर थाना क्षेत्र के ग्राम राजावट में एक देवर ने अपनी भाभी की डंडे से पीट-पीटकर हत्या कर दी। यह घटना मृतिका के घर के बरामदे में पिछवाड़ फलिया, ग्राम राजावट में हुई। मृतिका कथित तौर पर आरोपी को आए दिन उसकी पत्नी न होने का ताना मारती थी, जिससे आक्रोशित होकर आरोपी ने यह कदम उठाया।
