ज़िला सहकारी बैंक झाबुआ के पूर्व बैंकिंग सहायक मेहुल पंवार का जनरल मैनेजर के पद पर चयन

0

ब्रजेश श्रीवास्तव, छकतला 

ज़िला सहकारी केन्द्रीय बैंक मर्यादित, झाबुआ में कार्यरत रहे मेहुल पंवार का चयन जनरल मैनेजर के पद पर हुआ है। मेहुल पंवार ने यह उपलब्धि मध्यप्रदेश स्टेट को-ऑपरेटिव बैंक मैनेजर की परीक्षा पास करके हासिल की है। वे मूल रूप से उज्जैन निवासी हैं। अब पवार भिंड में महाप्रबंधक के रूप में पदस्थ हुए हैं।

 पंवार ने 2017 में MBA करने के बाद ज़िला सहकारी बैंक झाबुआ में बैंकिंग सहायक की परीक्षा पास कर जॉइन किया था। उनकी पहली पोस्टिंग ज़िला सहकारी केन्द्रीय बैंक मर्यादित झाबुआ की पेटलावद शाखा में बैंकिंग सहायक के पद पर हुई थी। झाबुआ ज़िले में अपनी सेवा के दौरान, उन्होंने पेटलावद के बाद झाबुआ फील्ड ऑफिस, फिर कलेक्टर ऑफिस झाबुआ, और आखरी बार ज़िला सहकारी बैंक मेघनगर में भी पदस्थ रहें। चयन के समय वे सहायक लेखापाल के पद पर कार्यरत

थे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.